Barabanki News: फतवे के ख़िलाफ़ जाने पर मस्ज़िद के मौलाना को चाकुओं से गोदा, 2 गिरफ्तार

211
Barabanki News: फतवे के ख़िलाफ़ जाने पर मस्ज़िद के मौलाना को चाकुओं से गोदा, 2 गिरफ्तार

Barabanki News: फतवे के ख़िलाफ़ जाने पर मस्ज़िद के मौलाना को चाकुओं से गोदा, 2 गिरफ्तार

जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गैर धर्म में सम्पर्क रखने के जारी फतवे के ख़िलाफ़ जाने पर नाराज़ दबंग मौलानाओं ने मस्जिद के मौलाना और उसके साथी पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मौलाना को डाक्टर ने लखनऊ ट्रामा रिफर किया है। सूचना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मुक़दमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बंकी कस्बे में रज़ा मस्ज़िद में रहने वाले मौलाना मोहम्मद वासिक खान और उनके साथी को मंगलवार की रात कस्बे में हमलावरों ने चाकुओं से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के दौरान बीच बचाव करने आये लोगों पर भी मौलानाओं ने चाकुओं से हमला कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मौलाना और उसके साथी को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा रिफर कर दिया।

मौलानाओं पर हमले का आरोप, नमाज़ पढ़ाने को लेकर विवाद
घायल मौलाना वासिक खान के अनुसार रात में मस्जिद से रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय मामूली बात को लेकर इलाके के मौलाना नदीम ने मौलाना जुनैद से मिलकर चाकुओं से हमला कर दिया। घायल मौलाना वासिक का कहना है कि मैं लखीमपुर जिले का निवासी हूँ मैं सात सालों से मस्जिद में नमाज़ पढा रहा हूं। करीब ढाई साल पहले कुछ लोगों ने मस्जिद से निकालने व जान से मारने की धमकी दी थी। मस्ज़िद में नमाज़ पढ़ाने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था।

गैर धर्म के लोगों से मिलने पर फतवा
घायल मौलाना वासिक खान ने बताया कि मेरे दोस्त राहुल के भाई के निधन की सूचना पर देखने जाने पर मेरे ख़िलाफ़ “कारी” मोहम्मद क़लाम ने फ़तवा मंगवा लिया था। जिसमें “कारी” सहाब के फतवे में कहा गया था जो हिन्दू समुदाय से मेल- मिलाप रखें वो नमाज़ जायज़ नही है। वासिक खान ने बताया कि अगर हम हिन्दू समुदाय के लोगों से मुलाक़ात करें तो मस्जिद में नमाज़ नही पढा सकते, इस आपत्ति पर मैंने पुलिस में शिक़ायत दर्ज कराई थी। जिससे नाराज मौलानाओं ने मुझे पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी। फतवे को न मानने और इसकी शिकायत करने के कारण मुझ पर हमला किया गया।

डीएसपी ने की कार्रवाई
घटना को लेकर पुलिस उपपुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि आपस में विवाद को लेकर हमला हुआ था, दोनों पक्ष मुस्लिम समुदाय से हैं। मामले में तत्काल मुक़दमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चाकू के हमले में घायल अब खतरे से बाहर है।

Barabanki News: फतवे के ख़िलाफ़ जाने पर मस्ज़िद के मौलाना को चाकुओं से गोदा, 2 गिरफ्तार



Source link