Banda news: संपत्ति का चल रहा था विवाद,रात में अचानक हो गई हत्या | murder of clerk | Patrika News

14
Banda news: संपत्ति का चल रहा था विवाद,रात में अचानक हो गई हत्या | murder of clerk | Patrika News


Banda news: संपत्ति का चल रहा था विवाद,रात में अचानक हो गई हत्या | murder of clerk | Patrika News

बांदाPublished: Apr 19, 2023 09:52:25 am

बांदा जनपद में बेडरूम में लिपिक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वही घटना के वक्त पत्नी और बच्चे एक कमरे में दरवाजा बन्द कर के सो रहे थे। वही उसके सामने के कमरे में सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी है। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी का DVR तक अपने साथ उखाड़ ले गए है।

Banda news: लिपिक की हत्या के बाद घटना स्थल में जांच करती पुलिस

Banda news: लिपिक की हत्या के बाद घटना स्थल में जांच करती पुलिस

सूचना पर पहुंचे एसपी वही सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर बांदा के एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहा उन्होने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर कुछ अहम सुराग भी जुटाए हैं। वही मिली जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदि था। वह इंटर कालेज में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।



Source link