Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, समाप्त हुआ साइना और श्रीकांत का सफर

110
Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, समाप्त हुआ साइना और श्रीकांत का सफर


Badminton Asia Championships: पीवी सिंधु बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में, समाप्त हुआ साइना और श्रीकांत का सफर

मनीला (फिलीपींस): दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने सिंगापुर की युई यान जेस्लिन हूई को सीधे गेम में हराकर गुरुवार को बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships) के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष डबल्स टीम भी दूसरे दौर में जीत के साथ अंतिम-8 में जगह बनाने में सफल रही। लेकिन लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

गिमचियोन में 2014 एशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी वरीय पीवी सिंधु ने दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी जेस्लिन हूई को 42 मिनट में 21-16, 21-16 से हराया।अगले दौर में सिंधु की भिड़ंत चीन की तीसरी वरीय ही बिंग जियाओ से होगी, जिन्हें हराकर उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक का कांस्य पदक जीता था। बिंग जियाओ के खिलाफ सिंधु ने सात मुकाबले जीते हैं लेकिन 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

रैंकिंग में बड़ा अंतर होने के बावजूद पीवी सिंधु को जेस्लिन हूई ने कड़ी टक्कर दी। सिंधु पहले गेम में एक समय 7-9 से पिछड़ रही थी लेकिन ब्रेक तक उन्होंने स्कोर 10-11 कर दिया। सिंधु ने हालांकि वापसी करते हुए 16-16 पर स्कोर बराबर किया और फिर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 12-8 की बढ़त बनाई लेकिन सिंगापुर की खिलाड़ी ने वापसी करते हुए स्कोर 15-16 कर दिया। सिंधु ने हालांकि इसके बाद जोरदार खेल दिखाते हुए गेम और मैच जीत लिया।

सात्विक और चिराग की तीसरी वरीय भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने अकीरा कोगा और ताइची साइतो की जापान की जोड़ी को सीधे गेम में 21-17 21-15 से हराया। दुनिया की सातवें नंबर की भारतीय जोड़ी का सामना अगले दौर में आरोन चिया और सोह वूई यिक की पांचवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी तथा डेनी बावा क्रिसनांता और जुन लियांग एंडी क्वेक की सिंगापुर की जोड़ी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

साइना का हालांकि इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट में चौथा पदक जीतने का सपना टूट गया, जब उन्हें चीन की 22 साल की दुनिया की 16वें नंबर की खिलाड़ी वैंग झी यी के खिलाफ 21-12, 7-21, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। साइना चोट के बाद वापसी कर रही थी और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल, एशियाई खेल और उबेर कप के ट्रायल में भी हिस्सा नहीं लिया था।

सातवें वरीय श्रीकांत को भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में कड़े मुकाबले में तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में चीन के वेंग होंग यांग के हाथों एक घंटा और 17 मिनट चले मुकाबले में 16-21, 21-17, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी।



Source link