नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने एक ऐसे कार्य किया जिसे सुनकर आप भी उनकी खूब तारीफ करेंगे. उन्होंने सभी के लिए इंसानियत की मिसाल पेश की है.
बता दें कि एक ‘लेबर पेन’ से तड़पती गर्भवती महिला को अपने हेलिकॉप्टर से अस्पताल लेकर गए है. वह उन्हें तवांग से ईटानगर लेकर आए, ताकि उन्हें समय पर डॉक्टरों की सहायता प्राप्त हो सकें. उस दौरान महिला की हालत काफी नसार थी.
अपने दो अधिकारियों को तवांग में ही छोड़ा- राज्यपाल
राजभवन के सूत्रों ने बताया कि तवांग में बुधवार को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और स्थानीय विधायक के बीच वार्ता सुनी, जिसके बाद वह मदद के लिए आगे आए. बता दें कि ये मामला तब का है जब राज्यपाल बीडी मिश्रा एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तवांग पहुंचे थे. उस समय उन्होंने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री पेमा खांडू की बातचीत सुन ली थी. इस दौरान विधायक, पेमा को बता रहे थे कि गर्भवती महिला की हालत काफी नाजुक है, लेकिन तवांग और गुवाहाटी के बीच अगले 3 दिनों तक कोई हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है. ये सुनकर राज्यपाल खुद आगे बढ़े और उस गर्भवती महिला और उसके पति को अपने हेलिकॉप्टर द्वारा लेकर गए. ये ही नहीं दंपति के लिए हेलिकॉप्टर में जगह बनाने के लिए राज्यपाल ने अपने दो अधिकारियों को तवांग में ही छोड़ने का फैसला किया.
हेलिकॉप्टर खराब हुआ तो दूसरे हेलिकॉप्टर से किया रवाना
बता दें कि किसी नेक काम को करने में कभी-कभी बाधाएं सामने आती है वैसा ही कुछ उस दौरान हुआ जब राज्यपाल का हेलिकॉप्टर असम के तेजपुर में ईंधन भरने के लिए उतरा. वहां पायलट ने देखा कि हेलीकॉप्टर में किसी प्रकार की दिक्कत आई है, और अब उड़ान नहीं भर सकता है. महिला की स्थिति देख राज्यपाल ने तेजपुर स्थित वायुसेना बेस के कमांडिंग अफसर से दूसरा हेलिकॉप्टर मांगा और महिला और उसके पति को अस्पताल के लिए रवाना किया.
राज्यपाल ने महिला और उसके बच्चे को दी शुभकामनाएं
उसके बाद वह खुद दूसरे हेलिकॉप्टर के द्वारा वहां पहुंचे. बवजूद इसके राज्यपाल ने इसके बाद ये भी सुनिश्चित किया कि ईटानगर में राजभवन के हेलिपैड पर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ ऐम्बुलेंस मौजूद रहे ताकि महिला को कोई मुश्किलें न आए. उसके बाद राज्यपाल ने महिला और स्वस्थ पैदा हुए बच्चे को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. अब उनके द्वारा किए गए इस अच्छे काम की हर जगह खूब चर्चा हो रहीं है.