At least 18 killed, 25 injured in bus accident in southern Ecuador | मोरोना सैंटियागो में बस दुर्घटना, कम से कम 18 की मौत, अन्य 25 घायल – Bhaskar Hindi

61
At least 18 killed, 25 injured in bus accident in southern Ecuador | मोरोना सैंटियागो में बस दुर्घटना, कम से कम 18 की मौत, अन्य 25 घायल – Bhaskar Hindi



News, क्विटो। दक्षिणी इक्वाडोर के मोरोना सैंटियागो के अमेजोनियन प्रांत के सुकुआ कैंटन में एक यात्री बस दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। एकीकृत सुरक्षा सेवा ईसीयू 911 ने यह जानकारी दी।

एजेंसी ने रविवार को एक बयान में कहा कि दुर्घटना शनिवार रात हुंबी में हुई, जब मैकास-लोजा मार्ग को कवर करने वाली बस अपनी लेन पर पलट गई। शवों को सुकुआ मुर्दाघर में स्थानांतरित कर दिया गया। नाबालिगों और वयस्कों सहित 25 घायलों को विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विभिन्न राहत संस्थानों और अग्निशमन विभाग की बचाव इकाइयों के कर्मियों के साथ तत्काल सहायता शुरू कर दी गई है।

(आईएएनएस)