Asia cup 2022: बार-बार वही गलती दोहरा रहा है भारत, ये है हार के 5 मुख्य कारण | India lose to srilanka in asia cup 2022 reasons why india lost the match | Patrika News

86
Asia cup 2022: बार-बार वही गलती दोहरा रहा है भारत, ये है  हार के 5 मुख्य कारण | India lose to srilanka in asia cup 2022 reasons why india lost the match | Patrika News


Asia cup 2022: बार-बार वही गलती दोहरा रहा है भारत, ये है हार के 5 मुख्य कारण | India lose to srilanka in asia cup 2022 reasons why india lost the match | Patrika News

.भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर –
पाकिस्तान के खिलाफ हार के पीछे अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना भी एक कारण माना गया था। लेकिन उस से बड़ा कारण भुवनेश्वर कुमार द्वारा फेंका गया 19वां ओवर था। भुवनेश्वर ने इस ओवर में 22 रन खर्चे थे। ऐसा ही कुछ श्रीलंका के साथ भी हुआ। मंगलवार को खेले गए इस मैच में भुवनेश्वर ने 14 रन लुटाए। टी20 फॉर्मेट में खासकर दूसरी पारी में 20वें ओवर से ज्यादा अहम 19वां ओवर होता है। यह एक ऐसी गलती है जो भारत बार-बार कर रहा है।

ऋषभ पंत का चयन
भारतीय टीम ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में विकेट कीपर की पहली चॉइस नहीं मानती है। यह बात मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं। इसके बावजूद उन्हें दिनेश कार्तिक के ऊपर तवज्जो दी गई और दोनों ही बार पंत अपना विकेट फेंक कर चले गए। पंत का खराब शॉट सलेक्शन लंबे समय से भारतीय टीम के लिए परेशानी का शबाब है। ऐसे में उनका चयन एक बड़ी गलती थी। डेथ ओवर में कार्तिक हमेशा बेहतरीन बल्लेबाजी करते आए हैं।

यह भी पढ़ें

आवेश खान एशिया कप 2022 से हुए बाहर, दीपक चाहर को टीम में किया गया शामिल

केएल राहुल का फॉर्म –
केएल राहुल लंबे समय के बाद चोट से उभरकर टीम में वापस आए हैं। लेकिन राहुल का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है। राहुल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और किसी मैच में जब वे क्रीज़ पर टिक जाते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट टीम पर भारी पड़ने लगता है।

कोहली का डक और हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन –
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ कोहली डक पर आउट हो गए। यह टी20 में श्रीलंका के खिलाफ उनका पहला डक था। वहीं हार्दिक पांड्या भी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। पांड्या ने 13 गेंद में 17 की पारी खेली।

यह भी पढ़ें

हार के बाद रोहित एंड कंपनी पर भड़के हरभजन सिंह, कहा – डीके के साथ ऐसा बर्ताव क्यों? उमरान-दीपक कहां हैं?

.दीपक हुड्डा से गेंदबाजी न कराना –
भारत ने इस मैच में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं कराई। कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि वह बड़ी बाउंड्री होने का लाभ उठाना चाहते थे और दीपक हुड्डा को गेंद थमाना चाहते थे लेकिन क्रीज पर दाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद थे जिसके चलते वह हुड्डा को गेंदबाजी नहीं दे सके। हुड्डा से गेंदबाजी न करना भारत को महनगा पड़ा।

बता दें मंगलवार को खेले गए मैच में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 72 रनों की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने 11 ओवर में ही 97 रन जोड़ दिए। निसांका 37 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए। एक वक्त श्रीलंका का स्कोर 110 रन पर चार विकेट हो गया था। ऐसा लगा भारतीय टीम मैच जीत जाएगी, लेकिन भानुका राजपक्षे और कप्तान दासुन शनाका ने मिलकर श्रीलंका को जीत दिला दी। भानुका ने 17 गेंदों में 25 रन और शनाका ने 18 गेंदों में 33 रन की नाबाद पारी खेली।





Source link