Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot में अब आया बेनीवाल ट्विस्ट, Harish Choudhary की पायलट से मुलाकात ने बढ़ाया सस्पेंस
Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: राजस्थान में इसी वर्ष विधानसभ चुनाव है। और अभी से राजनीति गरमाने लगी है। बीजेपी-कांग्रेस के बीच सत्ता की जंग के बीच अब अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुटों में भी सियासत ने जोर पकड़ लिया है। पायलट के तीखे तेवरों के बाद अब गहलोत गुट की बेनीवाल से नजदीकियों ने नया ट्विस्ट ला दिया है।
हाइलाइट्स
- गहलोत गुट के मारवाड़ में बेनीवाल के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अटकलें
- हरीश चौधरी और बेनीवाल के बीच बताया जा रहा 36 का आंकड़ा
- अब हरीश चौधरी और पायलट में नजदीकियाें की चर्चा
- सचिन पायलट अब कर सकते हैं जोधपुर-बाड़मेर में संभाएं
गहलोत के करीबी रहे हरीश चौधरी से पायलट का गठजोड़
मारवाड़ की जाट सीटों पर कांग्रेस की नई रणनीति हरीश चौधरी को रास नहीं आई। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी और मारवाड़ के प्रभावशाी जाट नेता है। हनुमान बेनीवाल से उनका छत्तीस का आंकड़ा बताया जा रहा है। और यही वजह बताई जा रही है कि चौधरी कांग्रेस की इस नई रणनीति से नाखुश हैं। ऐसे में अब पायलट से चौधरी की नजदीकी भी बढ़ी है। हाल ही चौधरी की पायलट से मुलाकात को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
आधा दर्जन सीटों पर पड़ेगा असर!
मारवाड़ की जाट बाहुल सीटों पर वर्तमान में हनुमान बेनीवाल का खासा असर है। ऐसे में हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा जैसे कांग्रेस नेताओं के लिए आगामी चुनाव खासी मशक्कत वाला साबित हो सकता है। ऐसे में यदि कांग्रेस और बेनीवाल के साथ की अटकलें सच साबित हुई तो हरीश चौधरी के लिए और मुश्किलें पैदा हो सकती हैं। इसी बीच यहां की आधा दर्जन सीटों पर सियासत गरमाने लगी है। चौधरी अपने धुर बेनीवाल की काट के लिए अब सचिन पायलट के साथ नया प्लान बनाने मे जुटे हैं।
हरीश चौधरी की सचिन पायलट से दोस्ती की खबरें नई नहीं
बताया जा रहा है कि हरीश चौधरी की गहलोत गुट से कई दिनों से अनबन चल रही है। इसका और हवा तब मिली जब हरीश चौधरी ने आरएलपी को चलाने के पीछे गहलोत का हाथ बताने वाला बयान दिया। लेकिन अब हरीश चौधरी और सचिन पायलट की नजदीकियों के चर्चें है। यूं तो दोनों के बीच पिछले दो साल में जुड़ाव भी देखा गया है। मंगलवार को ही दोनों नेताओं ने मुलाकात की है। इसी मुलाकात के बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि बीकानेर, हनुमानगढ़, नागौर और झुंझुनूं के बाद अब पायलट मारवाड़ में अपनी सभाएं कर सकते हैं।
CM Gehlot को लेकर Pilot के बदले सुर, क्या खत्म हो गयी कांग्रेस की अंदरूनी कलह ? देखें वीडियो
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप