देश की राजधानी दिल्ली लगता है जुर्म की भी राजधानी बन गयी है |आयें दिन दिल्ली की कोई न कोई हत्या बलात्कार की एक नयी कहानी अखबारों की सुर्खियाँ बन जाती है |बीती रात एक और हत्या को राजधानी दिल्ली में अंजाम दिया गया |
क्या है पूरा मामला ?
राजधानी के दिल्ली कैंट इलाके में आर्मी मेजर की पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है |दरअसल दिल्ली कैंट में किसी ने आर्मी मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का क़त्ल कर दिया |आपको बता दें कि 30 वर्षीय शैलजा द्विवेदी का किसी ने गला रेत कर खून कर दिया |घटना को अंजाम शैलजा की गाड़ी में ही दिया गया ,और हत्या के बाद उसकी लाश को गाड़ी से बहार फेंक कर हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए लाश के ऊपर से गाड़ी भी चला दी |
हादसा या ह्त्या ?
बीते शनिवार 23 जून 2018 को दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन से तकरीबन 100 मीटर दूर स्थानीय पुलिस को एक महिला का शव मिला |पुलिस को शुरुवाती जांच के दौरान यह एक सड़क हादसा का मामला लगा |लेकिन जब पुलिस ने मामले को गौर से परखा तो सच्चाई कुछ और ही निकली |महिला के गले पर निशान है जिससे ये साफ़ पता चलता है कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि एक हत्या है |
मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की गला रेत कर हत्या
अपनी पत्नी को घर में ना पाकर मेजर अमित द्विवेदी ने नारायणा के थाने में जाकर अपनी पत्नी के लापता होने की जानकारी दी और जानकारी के साथ ही अपने एक साथी मेजर का भी नाम लिया |पुलिस ने जब लाश की तस्वीर मेजर अमित को दिखाई तो लाश की शिनाख्त हो गयी |वह लाश किसी और की नहीं बल्कि अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की थी |
पता चल गयी है क़त्ल की वजह जल्द ही होगा खुलासा
मेजर अमित ने पुलिस को बताया कि जब उसकी पोस्टिंग नागालैंड में हुई, तो शैलजा की दोस्ती वहां पर तैनात एक अधिकारी से हो गई थी | अमित के अनुसार इस हत्या के पीछे उसी अधिकारी का हाथ है |मेजर के बयान के बाद डीसीपी विजय कुमार का कहना है कि हत्यारा परिवार का बहुत जानकार है ,क़त्ल की वजह पता चल गयी है जिसका खुलासा भी बहुत जल्द कर दिया जाएगा |