आज लॉन्च होगी ऐपल की आईओएस ११

299

कुछ ही दिन पहले याने के 12 सितम्बर को ऐपल ने आईफोन के 10 वी ऐनिवर्सरी पर आईफोन एक्स का लॉन्च किया था | साथ ही में अपने फ्लैगशिप फोन आईफोन का नया वर्जन आईफोन 8 और 8+ का भी लॉन्च किया गया था | इसके अलावा ऐपल वॉच का नया वर्जन भी लॉन्च किया गया | आईट्यून्स में 4K, HDR (हाई डायन्यामिक रेंज) और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करने वाली मूवीज भी आ गयी हैं, साथ ही ऐपल टीव्ही में भी ये सारे फीचर्स दिए गए हैं |

ये सब लॉन्च होने के बाद सबको इंतजार हैं वो आईओएस 11 के लॉन्च होने का | ऐपल अपनी नयी आईओएस का लॉन्च आज रात IST 10:30 को कर सकता हैं | ऐपल के इस आईओएस के लॉन्च को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं | यह आईओएस 11 आईफोन, आईपैड के लिए आएगी ऐसा ऐपल की तरफ से बताया गया हैं | ऐपल के उत्पादन लेने की सबसे बड़ी उपलब्धी यही हैं की सॉफ्टवेअर अपडेट्स तुरंत मिल जाते हैं |

क्या खास हो सकता हैं नयी आईओएस 11 में?

यह आईओएस आईफोन और आईपैड वापरकर्ताओ के लिए नए फीचर्स ला रही हैं | इस आईओएस में कैमेरा, सीरी, प्ले स्टोर जैसे कई सारे सॉफ्टवेअर्स में सुधार होने वाला हैं | इन जैसे कई सारे ऐप को इस्तेमाल करना और उनके नए फीचर्स को आजमाना आसान होने वाला हैं | इसमें आईपैड के लिए नया डॉक डिझाईन किया गया हैं जिससे की रोज काम में आने वाले ऐप को डॉक से आसानी से इस्तेमाल कर सके | साथ ही में कंप्यूटर/लैपटॉप जैसे मल्टीपल ऐप को स्क्रीन पे स्प्लिट व्यू और स्लाइड व्यू करके इस्तेमाल कर पाएंगे | इसमें ड्रैग और ड्रॉप करना भी ऐपल के नए मल्टी टच से आसान हो जायेगा | नयी आईओएस में ऐपल पेन्सिल को भी बेहतर बनाया गया है | नया फाइल ऐप फाइल्स को मैनेज करने के लिए और उनके बेहतर ऐक्सेस के लिए तैयार किया हैं चाहे वो फाइल का लोकेशन कही भी हो | नए आईओएस में फोटो निकलना भी और बेहतर हो जायेगा, ऐपल का पोर्ट्रेट मोड़ अब ओप्टिकल इमेज स्टैबिलाइझेशन, ट्रू टोन फ्लैश विथ HDR के साथ काम करेगा | नए प्ले स्टोर में ऐप और गेम्स को ढूढ़ना और आसान हो जायेगा | इसके साथ ही आईओएस के डेवलपर्स जो की ऐप और गेम्स का निर्माण करते हैं उनकी जानकारी भी नए ऐप स्टोर में दी जाने वाली हैं | नयी आईओएस का सीरी भी नए फीचर्स के साथ आएगा, इसमें अब ट्रान्सलेशन भी हो पायेगा | इसमे से US इंग्लिश को जर्मन, फ्रेंच, स्पैनिश, इटालियन और मन्द्रियन भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे | साथ में सीरी का आवाज भी और ज्यादा नैचरल और एक्सप्रेसिव बनाया गया हैं | नया डु नॉट डिस्टर्ब फीचर, जब कोई ड्राइव करेगा तो आईफोन अपने आप साइलेंट मोड़ में चला जायेगा और स्किन ब्लैक हो जाएगी | ताकी ड्राइविंग करते वक्त कोई परेशानी ना हो | इसमें ऑटो रिप्लाय का ऑप्शन भी आएगा | साथ ही में ऐपल नए इनडोर मैप लाएगा इसमें मॉल, शॉपिंग सेंटर और एअर पोर्ट शामिल होंगे (यह फीचर सिर्फ ऐमस्ट्राडैम, लंडन, लॉस एंजल्स, लॉस वेगास, मायामी, फिलाडेल्फिया और सैन जोस में उपलब्ध होगा) | इसके अलावा लेन गाइडेंस और स्पीड लिमिट की जानकारी भी ऐपल मैप में दी जाएगी | ऐपल म्यूज़िक में भी नया फीचर आएगा जो गाने की प्ले लिस्ट को दोस्तों के साथ शेअर करने का ऑप्शन देगा |

ऐपल की नयी आईओएस 11 आईफोन एक्स से लेकर 5एस और साथी ही आईपैड प्रो, आईपैड एअर और आईपैड मिनी के कुछ मॉडल्स को सपोर्ट करेगी, वह कोन से मॉडल्स होंगे ये तोह ऐपल के आईओएस अपडेट के बाद ही पता चल पायेगा |