ऐपल के आइओएस 11 को अपडेट करने के बाद हो रही परेशानी

315

ऐपल के कई यूजर्स ने ऐपल की नयी आईओएस 11 के बारे मे अपनी शिकायत की है | कुछ ही दिन पहले ऐपल ने नयी आईओएस 11 लॉन्च किया था | उसके बाद यूजर्स ने आईओएस को अपडेट किया मगर उन को आईओएस के अपडेट के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा |

ऐपल यूजर्स ने कहा कि बैटरी की बहोत प्रॉब्लम हो रही है | चार्ज जल्दी उतर जाता है | साथ ही कोई ऐप ओपन करते है तो वो ओपन होने में देर लगाता है और अगर ओपन हो गया तो हैंग हो जाता है | एक और यूजर ने कहा कि उसने जब आईओएस 11 को अपडेट किया तब उसके बाद से उसके फोन की परफॉर्मेंस कम हो गयी है | फोन बहोत धीरे काम करता है ऐप ठीक से नहीं खुलते | दूसरे यूजर ने कहा कि जब नोटिफिकेशन बार से ऐप को खोलने जाओ तो वो ऐप वही हैंग हो जाता है | कोई भी ऐप ओपन करो सेम प्रॉब्लम हो रहा है | ऐप के हैंग हो जाने के बाद सीधे फोन को रीस्टार्ट करना पड़ता है |

लेकिन इसके बावजूद कुछ लोगो ने कहा कि हमारे फोन में आईओएस 11 का वर्जन बहोत अच्छे से काम कर रहा है और स्मूथली ऑपरेट हो रहा है | कुछ लोगो का कहना है कि ये प्रॉब्लम सिर्फ ऐपल के पहले वाली सीरीज के फोन में हो रहे है |

ऐपल की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है | लेकिन ऐपल जल्द ही इस पर कोई अपडेट लाएगा ऐसी आशा करते है |