भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है ?

377
भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है ? ( Apart from India which countries of the world have prime ministers and states have chief ministers ? )
भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है ? ( Apart from India which countries of the world have prime ministers and states have chief ministers ? )

भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है ? ( Apart from India which countries of the world have prime ministers and states have chief ministers ? )

दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है – भारत एक लोकतांत्रिक देश है. यहां की सरकार जनता द्वारा चुनी जाती है. जनता को सरकार चुनने का यह अधिकार हमारे देश के संविधान दे दिया है. लोकसभा के सदस्य अपने में से एक मुखिया का चयन करते हैं. जो सरकार को चलाता है. उसे प्रधानमंत्री कहा जाता है. ठीक इसी तरह राज्य में विधायक अपने में से एक नेता का चुनाव करते हैं, जो राज्य सरकार को चलाता है. इसे मुख्यमंत्री कहा जाता है.

राजनीति में रूचि रखने वाले लोगों के मन में भारत की राजनीति के साथ साथ विदेशों की राजनीति में भी रूचि होती है. इसी कारण उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो आमतौर पर पूछा जाता है कि भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री और प्रदेशों में मुख्यमंत्री होते है ? अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.

प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय नेता

भारत के अलावा दुनिया के किन देशों में प्रधानमंत्री –

इसी सवाल का जवाब जानने से पहले हमें यह समझना होगा कि इस सवाल को पूछने के पीछे का उद्देश्य क्या है. दरअसल, उस सवाल के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि जिस तरह हमारे देश प्रधानमंत्री की जितनी ताकत होती है, वह पूरे देश का वास्तविक शासक होता है. ठीक वैसे दूसरे देशो में कौन है.

लेकिऩ इसके लिए हमें यह समझना होगा कि जो शक्तियां भारत के प्रधानमंत्री के पास होती हैं. वह जरूरी नहीं कि ये शक्तियां सिर्फ प्रधानमंत्री के पद पर ही मिलती हैं. उदाहरण के तौर पर अमेरिका की बात करें, तो वहां पर प्रधानमंत्री का पद नहीं होता है. वहां पर मुख्यशक्तियां वहां के राष्ट्रपति के पास होती हैं.

प्रधानमंत्री
राष्ट्रीय नेता

अगर पूरे विश्व की बात करें, तो लगभग 41 देश ऐसे हैं, जहां पर प्रधानमंत्री का पद नहीं होता है. वहां पर प्रधानमंत्री की जो शक्तियां होती हैं, वो वहां के राष्ट्रपति के पास होती हैं. इन देशों में अध्यक्षीय प्रणाली होती हैं.

अगर उन देशों की बात करें, जहां पर प्रधानमंत्री का पद होता है, तो उनमें भारत , पाकिस्तान , नेपाल , श्रीलंका , अफगानिस्तान , बांग्लादेश , जापान , ब्रिटेन , जापान इत्यादी का नाम आता है. ज्यादात्तर देशों में प्रधानमंत्री का पद होता है तथा कुछ देशों में राष्ट्रपति देश का मुख्य प्रशासक होता है.

यह भी पढ़ें : कोर्ट में कौन कौन सा पद होता है ?

भारत के अलावा किन देशों में मुख्यमंत्री –

जिस तरह भारत में देश का मुख्य प्रशासक प्रधानमंत्री होता है. ठीक उसी तरह राज्य में चुनी हुई सरकार का मुखिया मुख्यमंत्री होता है. अगर विदेशों में मुख्यमंत्री के पद की बात करें, तो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में मुख्यमंत्री का पद होता है. इसके अलावा अन्य देशों में मुख्यमंत्री का पद देखने को नहीं मिलता है. हालांकि उनके समकक्ष अन्य पद होते हैं.

जिनका नाम अलग होता है. लेकिन काम वहीं होता है. उदाहरण के तौर पर बात करें, तो संयुक्त राज्य अमेरिका 50 राज्यों का समुह हैं. संयुक्त रूप से राष्ट्रपति होता है. लेकिन राज्यों के मुखिया के तौर पर वहां secretary of state का पद होता है. ठीक इसी तरह सभी देशों में अलग अलग नाम से पद होते हैं.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.