पिता बनने वाले हैं अपारशक्‍त‍ि खुराना, मजेदार पोस्‍ट लिखकर शेयर की आकृति के बेबी बंप की फोटो

151
पिता बनने वाले हैं अपारशक्‍त‍ि खुराना, मजेदार पोस्‍ट लिखकर शेयर की आकृति के बेबी बंप की फोटो

पिता बनने वाले हैं अपारशक्‍त‍ि खुराना, मजेदार पोस्‍ट लिखकर शेयर की आकृति के बेबी बंप की फोटो

सिनेमा की दुनिया से एक नई खुशखबरी आई है। बॉलिवुड ऐक्‍टर अपारशक्‍त‍ि खुराना (Aparshakti Khurana) के घर किलकारियां गूंजने वाली हैं। आयुष्‍मान खुराना (Ayushmann Khurrana) चाचा बनने वाले हैं और ताहिरा कश्‍यप (Tahira Kashyap) चाची। अपारशक्‍त‍ि खुराना की पत्‍नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) प्रेग्‍नेंट हैं। शादी के 7 साल बाद अपारशक्‍त‍ि और आकृति की जिंदगी में यह खुशखबरी आई है। अपारशक्‍त‍ि और आकृति ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप की तस्‍वीर शेयर करते हुए फैन्‍स के साथ यह गुड न्‍यूज शेयर (Aparshakti Khurana announces wife’s Pregnancy) की है। मजेदार बात यह है कि दोनों ने इसके साथ दिलचस्‍प कैप्‍शन भी लिखे हैं।

‘काम तो एक्‍सपैंड नहीं हुआ, सोचा फैमिली एक्‍सपैंड कर लेते हैं’
‘दंगल’ फेम अपारशक्‍त‍ि खुराना ने इंस्‍टाग्राम पर एक खूबसूरत ब्‍लैक एंड व्‍हाइट फोटो शेयर की है। इसमें वह आकृति के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं। अपारशक्‍त‍ि ने इसके साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘लॉकडाउन में काम तो एक्‍सपैंड हो नहीं पाया तो हमें लगा फैमिली ही एक्‍सपैंड कर लेते हैं।’

चंडीगढ़ के डांस क्‍लास में हुई थी पहली मुलाकात
अपारशक्‍त‍ि खुराना की तरह ही आकृति आहूजा ने इंस्‍टाग्राम पर यही फोटो पोस्‍ट की है। उन्‍होंने तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘इस बेबी बूमर पीढ़ी में हम भी अपना योगदान दे रहे हैं।’ अपारशक्‍त‍ि और आकृति ने साल 2014 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ के एक डांस क्‍लास में हुई थी। आकृति खुद भी एक बिजनस वुमन हैं।

अपारशक्‍त‍ि के पोस्‍ट पर बधाइयों का दौर
अपारशक्‍त‍ि के इस पोस्‍ट पर फैन्‍स के साथ ही दोस्‍तों के कॉमेंट्स आ रहे हैं। ऐक्‍टर सनी सिंह ने पोस्‍ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई भाई। तुम दोनों को ढेर सारा प्यार।’ इसके साथ ही सिंगर जोनिता गांधी ने भी इमोजी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है। ऐक्‍टर आदित्य सील ने भी कॉमेंट करते हुए लिखा है, ‘क्या बात है पाजी बधाई।’

रेड‍ियो जॉकी, क्र‍िकेट टीम के कैप्‍टन और फिर ऐक्‍ट‍िंग
अपारशक्‍त‍ि खुराना ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर अपने कर‍ियर की शुरुआत की थी। वह हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्‍तान भी रह चुके हैं। चंडीगढ़ में पैदा हुए अपारशक्‍त‍ि पहली बार कैमेरे के सामने ‘एमटीवी रोडीज’ में आए थे। उन्‍होंने शो के लिए ऑडिशन दिया था। साल 2016 में अपारशक्‍त‍ि खुराना ने ‘दंगल’ फिल्‍म से बॉलिवुड डेब्‍यू किया। इसके बाद वह ‘बद्रीनाथ की दुल्‍हनिया’, ‘स्‍त्री’, ‘लुका चुप्‍पी’, ‘पति पत्‍नी और वो’ के अलावा ‘स्‍ट्रीट डांसर’ फिल्‍म में भी नजर आए।

यह भी पढ़ें: भगवान राम ने किसकी सलाह पर सुग्रीव से दोस्ती की थी ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link