Anupamaa फेम Rupali Ganguly ने ऑन स्क्रीन सास के साथ शेयर की तस्वीर, ऐसा था फैंस का रिएक्शन
नई दिल्ली: टीवी शो अनुपमां (Anupamaa) शुरू होने के बाद से ही ये दर्शकों का दिल जीतता रहा है. शो के जरिए टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने छोटे पर्दे पर वापसी की और साराभाई वर्सेज साराभाई से बिलकुल अलग अवतार में नजर आईं. साराभाई वर्सेज साराभाई में जहां अनुपमां (Anupamaa) ने लाइट किरदार प्ले किया था वहीं इस शो में वह एक आदर्श बहू के किरदार में नजर आईं जो कि अपने पति की ज्यादतियों से परेशान है.
क्या है शो का करेंट ट्रैक
राजन शाह का ये शो रुपाली (Rupali Ganguly) के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमता है. शो के वर्तमान प्लॉट की बात करें तो रुपाली का किरदार कैंसर से लड़ रहा है. रुपाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी ऑन स्क्रीन सास अल्पना बुच के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा कि उन्हें अपनी ऑनस्क्रीन सास के तौर पर एक बहुत अच्छी दोस्त मिली है.
कैप्शन में लिखी दिल की बात
अल्पना (Rupali Ganguly) के साथ अपनी ये खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए रुपाली ने कैप्शन में लिखा, ‘कई बार आप किसी इंसान से मिलते हैं और बस वो आपके दिल में जगह बना लेता है. आप उनके साथ सहज महसूस करते हैं और आपको कुछ और होने का दिखावा करने की जरूरत नहीं पड़ती. आप मेरे लिए वही दोस्त हो अल्पना बुच. शुक्रिया उस सबके लिए जो आपने मेरे लिए किया है. इस खूबसूरत तस्वीर के लिए शुक्रिया.’
ऐसा था फैंस का रिएक्शन
कॉमेंट बॉक्स में एक फैन ने लिखा, ‘ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन. आप और बा एक कमाल की जोड़ी बनाते है. आप दोनों के लिए शब्द ही कम पड़ जाते हैं.’ एक अन्य यूजर ने तारीफ में लिखा, ‘बा उसके लिए बचपन की किसी दोस्त जैसी है.’ तस्वीर पर रिप्लाई करते हुए अल्पना बुच ने लिखा- लव यू. कॉमेंट बॉक्स में ढेरों फैंस ने भी तारीफें की हैं. बता दें कि इस शो की पॉपुलैरिटी का आलम कुछ ऐसा है कि ये आमतौर पर टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में बना रहता है.
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.