कोरोना के खिलाफ एक और ‘हथियार’, जायडस कैडिला ने मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल की मंजूरी

202
कोरोना के खिलाफ एक और ‘हथियार’, जायडस कैडिला ने मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल की मंजूरी

कोरोना के खिलाफ एक और ‘हथियार’, जायडस कैडिला ने मांगी एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल की मंजूरी

हाइलाइट्स:

  • अमेरिका और यूरोप में कोरोना के इलाज में एंटीबॉडी कॉकटेल (antibody cocktail) का इस्तेमाल हो रहा है।
  • जायडस कैडिला (zydus cadila) ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल को जेडआरसी-3308 (ZRC-3308) नाम दिया है।
  • कंपनी ने एंटीबॉडी कॉकटेल के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी Drugs Controller General of India से मांगी है।

नई दिल्ली
कोरोना महामारी को काबू करने के लिए देश को एक नया हथियार मिल सकता है। जायडस कैडिला ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी है। इसका नाम जेडआरसी-3308 (ZRC-3308) है। इसका इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण वाले मामलों के इलाज में किया जा सकता है।

जायडस कैडिला ने अपनी एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल के लिए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India) की इजाजत मांगी है। इस बारे में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है, “जायडस कैडिला ने गुरुवार को बॉयोलॉजिकल थेरेपी जेडआरसी-3308 का ऐलान किया है। यह दो एसएआरएस-कोवी-2 मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का कॉकटेल है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण वाले मामलों में किया जा सकता है।”

रिलायंस ने कर्मचारियों के लिए शुरू किया सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान

कंपनी ने यह भी कहा है कि मोनोक्लोनल एंटीबॉडी आधारित उपचार को अमेरिका (US) और यूरोप (Europe) में मंजूरी मिल चुकी है। चूंकि यह हल्के लक्षण वाले कोरोना के रोगियों में वायरल लोड (Viral load) को कम कर देता है, जिससे उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। जायडस (zydus) एकमात्र भारतीय कंपनी है, जिसने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी आधारित ऐसा कॉकटेल बनाया है, जिसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जा सकता है।

कोरोना ने इकॉनमी को दिया है गहरा घाव, दूसरी लहर काफी चिंताजनक: आरबीआई

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक साबित हुई है। इसने गांव सहित देश के दूरदराज के इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अगर जायडस की एंटीबॉडी कॉकटेल को Drugs Controller General Of India की मंजूरी मिल जाती है तो कोरोना के हल्के मामलों के उपचार में बड़ी मदद मिलेगी।

जिनको कभी नहीं हुआ कोरोना, उन्हें ब्लैक फंगस क्यों हो रहा?

यह भी पढ़ें: Google ने जोड़ा नया बटन, Gmail से सीधे गूगल फोटोज में सेव कर पाएंगे फोटो

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link