Alwar BJP Rally News : जन हुंकार रैली के जरिए बीजेपी ने खेला मेवात की 35 असेंबली सीट पर ‘हिंदुत्व कार्ड’, जानिए क्या है रणनीति?

132
Alwar BJP Rally News : जन हुंकार रैली के जरिए बीजेपी ने खेला मेवात की 35 असेंबली सीट पर ‘हिंदुत्व कार्ड’, जानिए क्या है रणनीति?

Alwar BJP Rally News : जन हुंकार रैली के जरिए बीजेपी ने खेला मेवात की 35 असेंबली सीट पर ‘हिंदुत्व कार्ड’, जानिए क्या है रणनीति?

Rajasthan News : अभी पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और दौसा में 35 सीटों में से बीजेपी के पास महज 3 सीट ही हैं। बीजेपी ने जन हुंकार रैली के जरिए अलग-अलग मुद्दों को उठाकर इस इलाके की 35 सीटों पर मतदाताओं को साधने की सीधी कोशिश की है। जानिए पार्टी के इस दांव की इनसाइड स्टोरी।

 

अलवर : राजस्थान के अलवर (Alwar News) में भारतीय जनता पार्टी की जन हुंकार रैली (BJP Jan Hunkar Rally Alwar) के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा कि बीजेपी नेताओं ने इस रैली के जरिए एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इस दौरान मंच से बीजेपी नेताओं ने 2023 में ज्यादा से ज्यादा पार्टी विधायकों को जिताने की अपील जनता से की। कई बार उन्होंने मंच से बीजेपी का साथ देने का आह्वान किया। यही नहीं पार्टी ने इस रैली के जरिए मेवात की 35 विधानसभा सीटों पर (Mewat Region Assembly Seat) हिंदुत्व का कार्ड खेल दिया है।

बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड की क्या है वजह
अभी पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और दौसा में 35 सीटों में से बीजेपी के पास महज 3 सीट ही हैं। बीजेपी ने जन हुंकार रैली के जरिए अलग-अलग मुद्दों को उठाकर इस इलाके की 35 सीटों पर मतदाताओं को साधने की सीधी कोशिश की है। मेवात क्षेत्र में हिन्दू वोटबैंक के मद्देनजर पार्टी नेताओं ने खास रणनीति बनाई। पार्टी ने सभा के दौरान मंदिर तोड़ने, लव जिहाद, धर्म परिवर्तन, गोकशी, साइबर क्राइम, दलितों पर अत्याचार के मुद्दे उठाए। इनके जरिए हिन्दू वोट बैंक को साधने का पूरा प्रयास किया गया।

‘राजस्थान शांत प्रदेश अब हालात बदल रहे’, अलवर में बीजेपी की ‘जन हुंकार रैली’ में सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरा
बीजेपी का गहलोत सरकार पर सीधा हमला
बीजेपी नेताओं ने रैली में कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला किया। उन पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने और एक समाज विशेष को अपना वोट बैंक मानते हुए उनके पक्ष में नीतियां बनाने और बहुसंख्यक हिंदू समाज के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के झूठे वादों के कारण प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। राजस्थान सबसे शांत प्रदेश था, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं, प्रदेश की छवि धूमिल हुई है।

मेवों को, मुसलमानों को हिंदू बनना ही पड़ेगा- ज्ञानदेव आहूजा

सतीश पूनिया बोले- राजस्थान शांत प्रदेश था, अब हालात बदल रहे
उत्तर प्रदेश में अवैध निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई से तुलना करते हुए पूनिया ने कहा, ‘एक गहलोत सरकार है जो 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चला रही है, वहीं यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलडोजर चला रही है। सीएम अशोक गहलोत कोटा में पीएफआई की रैली को अनुमति देते हैं लेकिन रामनवमी और हिन्दू नववर्ष पर जुलूसों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। करौली से लेकर जोधपुर तक हिन्दुओं पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पीएफआई अपने पैर पसार रही है और इसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं।

Alwar News: मंदिरों पर बुलडोजर चला, डोटासरा ने बीजेपी काे बताया दोषी

पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों की 35 असेंबली सीट का हाल जानिए
पूर्वी राजस्थान के 6 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और दौसा की 35 सीटों पर अभी बीजेपी के पास 3 सीट हैं।
अलवर की 11 विधानसभा सीट में से बीजेपी के पास मात्र 2 सीट है, 2 सीट पर बसपा, 1 पर निर्दलीय और 5 सीट पर कांग्रेस काबिज हैं।
भरतपुर में 7 विधानसभा सीटों में से 4 पर कांग्रेस, दो पर बसपा, एक पर आरएलडी है, बीजेपी का खाता भी नहीं खुला।
धौलपुर में 4 विधानसभा सीटों पर 3 पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।
करौली में कुल 4 विधानसभा सीटों में से 3 पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा काबिज।
दौसा में 5 सीटों में से 4 पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय, यहां भी बीजेपी का खाता नहीं खुला।
सवाई माधोपुर जिले की 4 सीटों में से 3 पर कांग्रेस, एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। यहां भी बीजेपी को कोई सीट नहीं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bjp played hindutva card 35 assembly seats mewat region alwar jan hunkar rally analysis
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News