आलिया भट्ट की राज़ी का कमाल ,बॉक्स ऑफिस पर किया 100 करोड़ का कारोबार

222

हाल ही में रिलीज़ हुई मेघना गुलज़ार की आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म राज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है |राज़ी साल 2018 की चौथी फिल्म बन गयी है जो,100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है|

राज़ी पहुंची 100 करोड़ के पार
बॉलीवुड की तीसरी वुमन सेंट्रिक फिल्म है ,जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया है ,इस से पहले तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और पद्मावत इस क्लब का हिस्सा रहे है |साथ ही इस क्लब में शामिल होने वाली यह आलिया भट्ट की तीसरी फिल्म बन गयी है |आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म 11 मई को रिलीज हुई थी|फिल्म को रिलीज़ के साथ ही अच्छे रिव्युज़ मिले ,आपको बता दें कि फिल्म राज़ी की कहानी नॉवेल कालिंग सहमत पर बेस्ड है |’राज़ी’ एक स्पाई ड्रामा है, जिसमें आलिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करती है |’राज़ी’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसमें विकी कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं|

मेघना गुलजार -पहली महिला निर्देशक -100 करोस के क्लब में शामिल
राज़ी अपने आप में एक क्रांतिकारी फिल्म साबित हुई है ,क्योकि ये पहली बार हुआ है ,कि किसी महिला डायरेक्टर की सिंपल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है |मेघना गुलज़ार ने वाकई महिला डायरेक्टर्स के लिए रास्ते खोले है|बॉलीवुड अब स्टार बेस्ड फिल्म से परे उठ चुकी है |गौरी शिंदे ,जोया अख्तर ,अश्वनी अय्य्यर तिवारी ,कोंकना सेन शर्मा जैसे कई महिला निर्देशक बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड ला रही है |जिसका दर्शक बाहें फैला कर स्वागत कर रहे है |

जश्न में डूबी फिल्म की पूरी टीम
फिल्म की पूरी टीम इस वक़्त ,सफलता का जश्न मना रही है |उम्मीद है ,कि बॉलीवुड अब मसाला फिल्मों से हटके कंटेंट बेस्ड फिल्मों को ज्यादा तवज्जो दी जायेगी |और ऐसे फिल्म राज़ी की सफलता ने इस तरह की फिल्मों के लिए नए दरवाज़े खोल दिए |