बैंकों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की

152

नई दिल्ली: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम टाल रहें है या फिर इस महीने का कोई जरुरी कामकाज करवाना बाकि हो तो जल्द से जल्द निपटा लें, क्योंकि 30 से 31 मई तक सरकारी बैंक बंद रहें सकते है. जिसके दौरान आपको लेन-देन जैसी चीजों की भी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.

bank union strike banks closed on 30 may by two days 2 news4social -

क्यों 30 और 31 मई तक बंद रहेंगे बैंक

आपको बता दें कि सरकारी बैंक के अधिकारी 30 से 31 मई तक दो दिवसीय बैंक हड़ताल करने जा रहें है. इसकी घोषणा उन्होंने खुद की है. इस हड़ताल की अहम वजह है वेतन में महज सिर्फ दो फीसदी की बढ़ोतरी. जिसके कारण बैंक के अधिकारियों ने इस प्रस्ताव के विरोध में हड़ताल रखी है. अगर 30 मई तक इस प्रस्ताव में कुछ बदलाव नहीं किया जाता है तो इनकी हड़ताल होनी लगभग तय ही मानी जा रही है. बता दें इस दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का निजी बैंक पर कम प्रभाव पड़ेगा. इस हड़ताल में ज्यादातर सरकारी बैंक के अधिकारी ही शामिल है.

बैंक‍ यूनियनों के मुताबिक इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने उनके वेतन में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव को 5 मई पेश किया गया था, इस प्रस्ताव में 31 मार्च, 2017 तक वेज बिल कॉस्ट में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है. पर बैंक यूनियन इस प्रस्ताव में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने की वजह से विरोध प्रदर्शन करने को कहा है.

bank union strike banks closed on 30 may by two days 1 news4social -

यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने पिछले हफ्ते कहा, ”बैंकों को जो भी नुकसान हो रहा है, वह उनका बैड लोन बढ़ने की वजह से हो रहा है. इसके लिए किसी भी तरह से बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं. बता दें यूनाइटेड फॉरम ऑफ बैंक यूनियन (UFBU) में बैंक कर्मचारियों की नौ यूनियनें शामिल हैं. इसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (NOBW) समेत अन्य शामिल हैं.