नई दिल्ली: कपिल शर्मा शो के एक पुराने वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने यह खुलासा किया कि उनकी पहली गर्लफ्रेंड ने उन्हें क्यों रिजेक्ट कर दिया था. वजह थी कि उस समय वे बहुत शर्मीले थे और उन्होंने अपनी तरफ से लड़की को छूने की कोशिश ही नहीं की थी.
पहली गर्लफ्रेंड ने अक्षय को किया था रिजेक्ट
हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ शादी की बीसवीं सालगिरह मनाने वाले सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना था कि एक वक्त ऐसा भी था कि वे किस्मत उनके साथ आंख मिचौली खेल रही थी. कपिल शर्मा के शो में ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन करने आए अक्षय कुमार ने कपिल को अपने पहले डेट और गर्लफ्रेंड के बारे में यह मजेदार किस्सा सुनाया था. अक्षय अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तीन से चार बार डेट पर गए. कभी फिल्म देखने तो कभी रेस्तरां में खाने. लेकिन लड़की ने इसके फौरन बाद उनसे किनारा कर लिया. अक्षय कहते हैं, ‘प्रॉब्लम थी कि मैं बहुत शर्मिला था. मैंने कभी कंधे पर हाथ नहीं रखा, हाथ पकड़ा नहीं, वो चाहती थी कि मैं हाथ पकड़ूं या उसे Kiss करूं. मैंने किया नहीं, तो वो मुझे छोड़ कर चली गई.’
यह भी पढ़े: घर में कैसे पहचाने आत्मा या भूत होने के संकेत?
अक्षय ने ट्विंकल के लिए लिखा पोस्ट
जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनसे पूछा कि इस घटना से क्या सबक लिया तो अक्षय ने बताया कि उन्होंने फौरन यू टर्न लिया और पूरी तरह बदल गए. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अपनी शादी की बीसवीं सालगिरह पर सोशल मीडिया में पत्नी ट्विंकल को संबोधित करते हुए यह लिखा था, ‘और किसी पार्टनरशिप में मैं इतना पक्का नहीं रहा. बीस साल का साथ हमारा, और आज भी तुम मेरे दिल की धड़कन रोक देती हो, कभी-कभी तो पागल कर देती हो. पर मैं फिर से कह रहा हूं कि मुझे तुम इसी तरह से पसंद हो, तुम पास रहती हो तो मेरे होंठों पर मुस्कान भी बनी रहती है. हैप्पी एनिवर्सेरी टीना.’
अक्षय कुमार पिछले दिनों ‘लक्ष्मी’ फिल्म से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया. आने वाले दिनों में वे सूर्यवंशी, बच्चन पांडे, पृथवीराज, अतरंगी रे, बैलबॉटम, रक्षा बंधन और राम सेतु फिल्मों में नजर आएंगे.