Akshay Kumar मछली पर बैठ कर फिसले, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

256
Akshay Kumar मछली पर बैठ कर फिसले, वीडियो देख रोक नहीं पाएंगे हंसी


नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के साथ मालदीव (Maldives Holidays) में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. अक्षय और ट्विंकल (Akshay Twinkle) वहां से लगतार अपने फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब अक्षय ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी. 

मछली पर बैठे अक्षय

बिजी शेड्यूल से टाइम निकाल कर अक्षय पत्नी के साथ मालदीव पहुंचे हैं. इस दौरान अक्षय (Akshay Kumar Video) ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘छुट्टी एंजवॉय करने का आखिरी दिन. आप लोगों को क्या लगता है मुझे यह करने के लिए किसने कहा होगा? मैं उसकी फेवरेट फिश पर बैठकर स्लाइड कर रहा हूं, जिससे वह हंस सके’.

 

 

ट्विंकल के साथ रिंकी
छुट्टियों के दौरान, ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपनी बहन रिंकी खन्ना (Rinki Khanna) के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में दोनों बहनें बेहद सुंदर लग रही थीं. ट्विंकल ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘इस छुट्टी का सबसे खूबसूरत हिस्सा? डेढ़ साल बाद मैं अपनी बहन से मिली. बीते 40 सालों में पहली बार हम एक-दूसरे से इतनी दूर रहे हैं.’ 

 

 

शेयर की फनी तस्वीरें
इससे पहले ट्विंकल की अक्षय (Twinkle Akshay Photos) के साथ छुट्टियों की फोटो काफी वायरल हुई थी. उन्होंने ‘इंस्टाग्राम वर्सेज रिएलिटी’ थीम की एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार दिख रहे हैं. वे पहली तस्वीर में खुशी-खुशी कैमरे को पोज दे रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो में वह अक्षय के साथ मस्ती करती दिख रही हैं. 

 

 

इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म ‘सूर्यवंशी'(Sooryavanshi), ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey), ‘रामसेतू’ (Ramsetu) और ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) में नजर आएंगे. वह इन सभी फिल्मों में काफी अलग-अलग रोल निभा रहे हैं, जिन्हें लेकर फैंस भी रोमांचति नजर आ रहे हैं.





Source link