Ajmer में RPSC के बाहर बेरोजगारों का प्रदर्शन, लाठीचार्ज के दौरान युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हिरासत में Upen Yadav
Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बेरोजगार युवा यहां विभिन्न मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। वहीं प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे है उपेन यादव को हिरासत में लिया है।
हाइलाइट्स
- अजमेर में राजस्थान लोक सेवा अयोग के बाहर प्रदर्शन
- बेरोजगार युवा विभिन्न भर्तियों को लेकर कर रहे थे नारेबारी
- अजमेर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया
- प्रदर्शन के दौरान उपेन यादव को हिरासत में लिया
भर्ती परीक्षाओं के साथ इन मांगों पर हो रहा प्रदर्शन
अजमेर में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी कराने को लेकर युवा एकजुट हुए। इसके साथ अन्य तीन मांगों को लेकर मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर प्रदर्शन किया गया। बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा।
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा को 4 महीने पूरे, नहीं जारी किया जा रहा रिजल्ट
बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में आरपीएससी की लापरवाही बेरोजगारों पर भारी पड़ रही है। स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा को हुए 4 महीने पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इसका परिणाम जारी नहीं किया गया है। उनकी मांग है कि परिणाम जल्द से जल्द जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि पेपर लीक मामले में जो माफिया है उसे गिरफ्तार किया जाए। पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए। इस मामले में पूरा खुलासा किया जाए कि पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी कौन है?
Rajasthan सरकार के खिलाफ MLA की दौड़, विधानसभा के बाद पार्क में आंदोलन की चेतावनी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप