‘ताउते’ में तहस-नहस हुआ अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ का सेट, बचाने की हर कोशिश नाकाम
इस सेट पर शूट होता फिल्म का ज्यादातर हिस्सा
हमारे सहयोगी ईटाइम्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स हैं कि मुंबई के बाहरी इलाके में बना फिल्म ‘मैदान’ का सेट भी ‘ताउते’ तूफान के कारण बर्बाद हो गया। मेकर्स ने सेट को बचाने की पूरी कोशिश की पर वो नाकाम रहे। ताउते के कारण फिल्म के सेट पर कोई घायल नहीं हुआ, पर सेट पूरी तरह से तहस-नहस हो जाने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि ‘मैदान’ के इस सेट पर अजय देव फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शूट करने वाले थे। अब सेट के ध्वस्त हो जाने के कारण फिल्म की शूटिंग पर ब्रेक लग गया है।
सेट पर ताउते के वक्त 49 लोग थे मौजूद
एक सोर्स ने ईटाइम्स को बताया कि जब ‘ताउते’ तूफान ने ‘मैदान’ के सेट पर अटैक किया तब उस वक्त वहां 49 लोग मौजूद थे। सेट पर मौजूद गार्ड्स और फुटबॉल ग्राउंड बनाने वाले लोगों ने सेट को बचाने की पूरी कोशिश की, पर नाकाम हो गई। ‘मैदान’ फिल्म के मेकर्स बोनी कपूर और अमित शर्मा ने सोचा था कि 31 मई 2021 के बाद लॉकडाउन में थोड़ी नरमी आ जाएगी और तब वो फिल्म के लिए मैच वाला हिस्सा अगले 15-17 दिन में शूट कर लेंगे, पर अब ताउते कारण सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।पढ़ें: ताउते तूफान ने उड़ा दिया सलमान खान-कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ का सेट
दूसरी बार बर्बाद हुआ ‘मैदान’ का सेट
बता दें कि यह दूसरी बार है जब ‘मैदान’ का सेट इस तरह तहस-नहस हुआ है। इससे पहले साल 2020 में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन और फिर बारिश में सेट बर्बाद हो गया था। बताया जा रहा है कि फिल्म से जुड़े कुछ इनडोर और आउटडोर सीन कोलकाता और लखनऊ में शूट किए जा चुके हैं।बता दें कि ‘मैदान’ फुटबॉल के गेम पर आधारित है, जिसमें अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियमणि, गजराज राव और रुद्रानिल घोष भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: पतंजलि दिव्य कांति लेप का प्रयोग और फायदा ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.