कालकोठरी में बिता दिए जिंदगी के 25 साल ,अब कोर्ट ने पाया निर्दोष है यह गुनहगार

536

कालकोठरी में बिता दिए जिंदगी के 25 साल ,अब कोर्ट ने पाया निर्दोष है यह गुनहगार
अपने गुनाहों की सजा काटने के लिए कई बार एक आरोपी को अपनी पूरी जिंदगी जेल की कालकोठरी में गुजारनी पड़ती है,आर रोज़ जेल की उन चार दीवारों के बीच जीना सीखना पड़ता है ,और अपनी आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ खुद को अपने किये हुए गुनाह के लिए कोस सकते है |एक अपराधी ,गुनेहगार जिसने कोई अपराध किया है ,उसके लिए ये सजा जो मौत से भी बदतर है कोई बड़ी बात नहीं है ,लेकिन अगर कोई बेगुनाह ,निर्दोष 25 साल से उस गुनाह की सजा काट रहा हो जो उसने कभी किया ही नहीं तो ?

जो गुनाह कभी ,किया ही नहीं उसकी सज़ा काट रहे थे राइट
अमेरिका के एक जेल में पिछले 25 साल से एंथनी राइट नाम का यह व्यक्ति बलात्कार के आरोप में कैद है |सन 1991 में उसे बलात्कार और हत्या के लिए बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी| लेकिन, अब समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार , फिलाडेल्फिया शहर में बुधवार को मामले को निपटाने में हुए करार ने एक रिकॉर्ड कायम किया जिसमे एंथनी को बेकसूर माना गया |डीएनए के आधार पर यह साबित हो गया की राइट बेगुनाह है और वो पिछले 25 साल से उस गुनाह की सजा काट रहे है जो उन्होंने कभी किया ही नहीं|

डीएनए रिपोर्ट ने की बेगुनाही साबित
इस खुलासे के बाद उसे बतौर मुआवजा एक करोड़ डॉलर दिए गए |दरअसल ,डीएनए साक्ष्य को बढ़ावा देने वाला एक समूह इनोसेंस प्रोजेक्ट ने अपने बयान में कहा कि एंथनी राइट पुलिस की खराब जांच प्रक्रिया से पीड़ित थे ,उन्होंने बताया कि राइट देश में 344वें ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए | ये वाकई झकझोड़ देने वाली बात है ,क्योंकि बेकुसूर राइट ने अपनी जिंदगी के अहम 25 साल एक जेल की चार दिवारी में गुज़ार दिए |मुवावाज़े के एक करोड़ डॉलर उन्हें वो 25 साल कभी वापिस नहीं कर सकता |