AFG vs SL, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया | Asia Cup 2022 Sri Lanka vs Afghanistan, Super Four, Match 1 srilanka beats afghanistan by 4 wickets | Patrika News

136
AFG vs SL, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया | Asia Cup 2022 Sri Lanka vs Afghanistan, Super Four, Match 1 srilanka beats afghanistan by 4 wickets | Patrika News


AFG vs SL, Asia Cup 2022: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया | Asia Cup 2022 Sri Lanka vs Afghanistan, Super Four, Match 1 srilanka beats afghanistan by 4 wickets | Patrika News

गेंद और बल्ले के दम पर जीता श्रीलंकाइससे पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 15 ओवर के बाद शानदार वापसी की, इस समय फेर्नांडो ने गुरुबाज का विकेट निकाला जो 84 रनों पर खेल रहे थे। इसके बाद अफगानिस्तान जो 200 रनों के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी उसे श्रीलंका ने 175 रनों पर ही रोक दिया और इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही।

पहले विकेट के लिए पथुम निशंका और कुसल मेंडिस ने 62 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूत शुरुआत दी, पथुम ने 35 तो मेंडिस ने 36 रनों के योगदान दिया। साथ ही मिडिल ऑर्डर में धनुषका गुनातिलका ने 33 और भानुका राजपक्षे ने 31 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से वानिंदू हसारंगा 16 और करुणारत्ने 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी ठीक ठाक की गई, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीलंका की तरफ से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन छोटी-छोटी पारियां भी अफगानी गेंदबाजों पर भारी पड़ी। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में मुजीब उर रहमान और naveen-ul-haq ने दो-दो विकेट लिए, जबकि राशिद खान और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका

गुरबाज ने खेली शानदार पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत सही रही, ओपनर हजारतुल्लाह जजई और रहमनउल्लाह गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। हालांकि जजई 13 रन बनाकर मधुशंका का शिकार बने। इसके अलावा दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई, गुरबाज ने 84 और जादरान ने 40 रन बनाए। इसके अलावा नजीबुल्लाह ने भी 17 रनों का योगदान दिया। लेकिन गुरबाज की यह पारी बेकार रही और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

इससे पहले श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में इस मैच में सबसे ज्यादा दो विकेट दिलशान मधुशंका ने लिए। जबकि महेश तीक्ष्ण और असीता फर्नांडो को एक-एक विकेट मिला। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दसुन शनाका, चमिका करुणारत्ने और वनिन्दु हसरंगा को कोई भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK: 2 खिलाड़ी जो कल पाकिस्तान को हराने में टीम इंडिया की मदद करेंगे





Source link