Adampur By-Election: आदमपुर सीट को फतह करने के लिए इनेलो ने बनाया खास प्लान, इस पर रहेगा फोकस

119
Adampur By-Election: आदमपुर सीट को फतह करने के लिए इनेलो ने बनाया खास प्लान, इस पर रहेगा फोकस

Adampur By-Election: आदमपुर सीट को फतह करने के लिए इनेलो ने बनाया खास प्लान, इस पर रहेगा फोकस

इनेलो ने आदमपुर सीट जीतने के लिए खास प्लान बनाया है। पार्टी ने सिर्फ पांच नेताओं की एक कमेटी बनाई है। इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि ये कमेटी आदमपुर हलके के गांव में जाकर कार्यकर्ताओं से बात करेगी। 10 तारीख को कमेटी तीन ऐसे लोगों के नाम सुझाएगी जिन्हें उप चुनाव लड़ाया जा सकता है।

 

ओम प्रकाश चौटाला 11 या 12 अक्टूबर को आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।
हिसार: इंडियन नेशनल लोकदल की राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक को हिसार में हुई। बैठक में इनेलो नेता व विधायक अभय सिंह चौटाला आदमपुर उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश दिए। बैठक में पार्टी की जनरल बॉडी के तमाम राष्ट्रीय एवं राज्य पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक मौजूद रहे। बैठक बेमौसमी बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों के लिए सरकार द्वारा 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग का प्रस्ताव भी पास किया गया।
आदमपुर उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी ने सिर्फ पांच नेताओं की एक कमेटी बनाई गई है जो आदमपुर हलके के गांव में जाकर कार्यकर्ताओं से बात करेगी। 10 तारीख को कमेटी तीन ऐसे लोगों के नाम सुझाएगी जिन्हें उप चुनाव लड़ाया जा सकता है। इसके बाद चौधरी ओम प्रकाश चौटाला 11 या 12 अक्टूबर को आदमपुर उपचुनाव के लिए इनेलो प्रत्याशी की घोषणा करेंगे।
अभय चौटाला ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा सिर्फ इसलिए दिया है कि बिश्नोई को भाजपा सरकार ने ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का डर दिखाया है। बिश्नोई परिवार पर 200 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का केस बनाया गया है। यही डर दिखाकर राज्यसभा चुनाव में भी वोट लिया गया और इस्तीफा दिलवाया। आज भी अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करने के लिए अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए यह चुनाव लड़ा जा रहा है।
अभय चौटाला ने कांग्रेस को लेकर कहा कि आदमपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस के पास कोई प्रत्याशी नहीं है। बाहरी व्यक्ति को यहां से चुनाव लड़ाने की बात चल रही है कांग्रेस ने ऐलनाबाद उपचुनाव के समय भी दावा किया था कि हमारा प्रत्याशी जीतेगा लेकिन जमानत जप्त हुई थी। कांग्रेस का यही हाल आदमपुर उपचुनाव में होने वाला है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News