बिना लाइसेंस चल रहे निजी अस्पताल पर एक्शन, संदिग्ध कोरोना मरीज का भी किया जा रहा था इलाज, पुलिस ने दर्ज की FIR
बिहार के हाजीपुर में बिना उचित लाइसेंस के चल रहे एक निजी अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अस्पताल प्रशासन पर मरीजों से ज्यादा पैसे वसूलने के भी आरोप लगे हैं। यहां तक कि अस्पताल में संदिग्ध कोरोना मरीजों के साथ दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोगों का भी इलाज चल रहा था। मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
अस्पताल पर लगे ज्यादा चार्ज लेने के आरोप, EOU ने की छापेमारी
बताया जा रहा कि कंट्रोल रूम नंबर 0612-2215142 पर शिकायत मिलने के बाद, पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शनिवार को हाजीपुर में एसडीओ रोड स्थित प्रिंस संजीवनी अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान आरोपों को सही पाया गया। अस्पताल में कोविड -19 मरीजों से रोजाना 20,000 रुपये तक चार्ज किया जा रहा था।
अस्पताल प्रबंधन पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज
ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने रविवार को बताया कि हाजीपुर के टाउन पुलिस स्टेशन में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अत्यधिक पैसे लेने और उचित बिल नहीं देने के लिए भी प्राथमिकी दर्ज की गई।
जांच में अस्पताल प्रबंधन नहीं दे सके उचित डॉक्यूमेंट
छापेमारी करने पहुंची टीम ने पाया कि अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था। प्रबंधन ने हाजीपुर के जौहरी बाजार में ओल्ड गंडक ब्रिज रोड के पते पर प्रिंस मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन कराया था। अस्पताल प्रबंधन उस क्लिनिक के लाइसेंस पर ऑक्सिजन सिलेंडर भी खरीद रहा था। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) टीम को जांच में बिना लाइसेंस के दवा की दुकान के भी संचालन की जानकारी मिली। पूछने पर प्रबंधन ने हाजीपुर के कोन्हारा रोड पर रजिस्टर्ड प्रिंस मेडिकल हॉल के दस्तावेज पेश किए।
वैशाली के सिविल सर्जन ने कहा- अस्पताल पर लगाएंगे बैन
पूरे मामले को लेकर वैशाली के सिविल सर्जन डॉ आईबी रंजन ने रविवार को कहा कि जिला सहायक ड्रग कंट्रोलर को जांच करने के लिए कहा गया है। हम अस्पताल पर प्रतिबंध लगाएंगे। साथ ही छापेमारी करने वाली टीम को दिखाए गए लाइसेंस भी रद्द कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कफ निकलना क्या कोरोना वायरस का लक्षण है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.