नई दिल्लीः अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और फिल्म ‘द बिग बुल’ की पूरी टीम इसके आखिरी शूट के लिए तैयार हैं. आनंद पंडित (Anand Pandit) और अजय देवगन इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी (Kookie Gulati) कर रहे हैं और अभिषेक इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
फिल्म के आखिरी शूट के लिए तैयार हैं अभिषेक
अभिषेक कोरोनो संक्रमण से उबर चुके हैं. आनंद पंडित ध्यान दे रहे हैं कि वह फिल्म की शूटिंग के समय पूरी सावधानी बरतें. इस तैयारी में वह स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद भी ले रहे हैं.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देख-रेख में होगी शूटिंग
इस बात की पुष्टि करते हुए, आनंद ने बताया, ‘मैं अपने कलाकारों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं. शूटिंग के दौरान किसी भी स्थिति में मेरी यूनिट सुरक्षा का खयाल रखने के लिए तैयार है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ सेहत से जुड़ी हर तरह की सावधानियां बरतेंगे.’
सेहत के साथ नहीं होगा कोई समझौता
आनंद पंडित ने आगे बताया, ‘इस इडंस्ट्री को अपने पैरों पर फिर से खड़ा होना है. इसलिए शूटिंग फिर से शुरू हुई है. लेकिन कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की बात पर हम बिल्कुल भी पीछे नहीं हट सकते. मैं ‘द बिग बुल’ की शूटिंग को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं. किसी भी स्थिति में किसी भी कलाकार या तकनीशियन की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.’