नई दिल्ली: आमिर खान (Aamir Khan) और राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की जोड़ी की दूसरी फिल्म ‘पीके’ (PK) 2014 में रिलीज हुई और बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के अंत में आमिर पृथ्वी पर लौटते हैं और उनके साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके साथी के तौर पर नजर आते हैं. इस एक सीन ने ही प्रशंसकों को हमेशा की तरह उत्साहित कर दिया था कि हो न हो फिल्म की अगली कड़ी आएगी. प्रशंसकों ने ‘पीके’ (PK) की अगली कड़ी में दोनों सितारों को एक साथ देखना चाहा. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है क्योंकि निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने इसे लेकर एक बड़ी बात कह दी है.
क्यों हो रही देर
इस फिल्म के सीक्वेंस का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस ये खबर सुनकर खुशी से उछल सकते हैं, क्योंकि हाल ही में आई मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा हो सकता है और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अपने प्रशंसकों की ये ख्वाहिश पूरी कर दें. फिल्म निर्माता ने इस बारे में बात करते हुए बताया, ‘हम अगली कड़ी बनाएंगे. हमने फिल्म के अंत में रणबीर कपूर के चरित्र को ग्रह पर उतारना दिखाया था, वह इसलिए कि इसे दिखाने के लिए एक कहानी आगे बढ़ेगी. लेकिन लेखक अभिजीत जोशी ने अब तक उसे नहीं लिखा है. जिस दिन वह इसे लिखेंगे, हम इसे फिल्म बना देंगे.’
पैसा नहीं फिल्म बनाने का काम करते हैं
विधु ने आगे कहा, ‘हम पैसा बनाने के व्यवसाय में नहीं हैं, हम सिनेमा बनाने के व्यवसाय में हैं. यदि पैसा बनाना हमारा लक्ष्य होता, तो अब तक हम ‘मुन्ना भाई…’ की छह से सात किश्तें बना चुके होते, और ‘पीके’ के दो से तीन संस्करण से हम कुछ करोड़ खुशी, खुशी और शांति से कमा लेते.’
इस बीच, हिरानी ने ‘संजू’ में रणबीर को निर्देशित किया जो 2018 में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी एक ब्लॉकबस्टर रही. साल 2018 में, जब राजकुमार से ‘पीके’ सीक्वल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, ‘स्क्रिप्ट के अंत में कोई भी खुश नहीं था कि आमिर का किरदार सिर्फ ग्रह को छोड़ देगा. इसलिए, हमने ‘पीके’ को एक और मूल ग्रह के साथ पृथ्वी पर लौटने का फैसला किया. उसके ग्रह से.’
VIDEO
इसे भी पढ़ें: Hina Khan के डांस करते-करते अचानक बदल गए कपड़े, VIDEO हुआ VIRAL
Vivek Oberoi ने बिना हेलमेट दौड़ाई बाइक, मुंबई पुलिस ने काटा इतने रुपए का चालान