पेट्रोल की जगह मक्का से बनें ईंधन से चलेंगे वाहन

320

देश में पेट्रोल और डीजल के रेट में उतार-चढ़ाव होता रहता है. पेट्रोल के रेट्स आसमान छू रहे हैं. देशवासियों को वाहन चलाने के लिए आने वाले दिनों में पेट्रोल- डीजल के अलावा कोई और विकल्प ढूंढना होगा. वाहनों को पेट्रोल के अलावा किसी दूसरे ईंधन से चलाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.

 

नितीश कुमार ने की मक्के से चलने वाले ऑटो की सवारी

राजधानी दिल्ली में बुधवार (31 जनवरी) को बायो फ्यूल (जैव ईंधन) का निर्माण किया गया. बायो फ्यूल को मक्का से बनाया गया है और इसे एथेनॉल कहा जाता है. पेट्रोल के आलावा अब गाड़ियों में मक्का से बने इस ईंधन का इस्तेमाल किया गया. ये सारा कार्य परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अंतर्गत किया गया. मौके पर मौजूद नेताओं के सामने ही वाहन में एथेनॉल डाला गया. उनके साथ वहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. नितीश कुमार एथेनॉल से चलने वाले ऑटो की सवारी के ट्रायल के लिए बिहार से दिल्ली पहुंचे थे. नीतीश कुमार के साथ बिहार के जल संसाधन एवं योजना मंत्री ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह और कई अधिकारी भी पहुंचे थे. नितीश कुमार और नितिन गडकरी ने ट्रायल के तौर पर एथेनॉल से चलने वाले ऑटो में सवारी की. ये ट्रॉयल नितिन गडकरी के आवासीय परिसर में किया गया. इस दौरान सड़क परियोजनाओं को लेकर बैठक भी हुई, तथा एथेनॉल से बाइक और ऑटो रिक्शा चलाकर परीक्षण किया गया.

बिहार में सबसे ज्यादा बाइक की बिक्री

नितीश कुमार के मुताबिक बिहार में बाइक की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. इस ईंधन से बाइक वालों को फायदा पहुंचेगा क्योंकि यह पेट्रोल या डीजल के मुकाबले सस्ता होता है और इससे प्रदूषण भी नहीं होता है. नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें एथेनॉल वाला यह प्रोजेक्ट पसंद आया. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार एथेनॉल या बिजली से चलने वाली गाड़ियों से प्रदूषण नहीं होता. बता दें कि एथेनॉल सस्ता होने के साथ-साथ जीरो एमिशन वाला ईंधन है.

नितिन गडकरी ने कहा कि दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां जल्द ही दो तरह के ईंधन से चलने वाली बाइक लाने वाली हैं. दो तरह के ईधन से चलने वाली बाइक को फ्लेक्स इंजन बाइक कहते हैं और यह पेट्रोल के अलावा एथेनॉल से भी चलाई जा सकती हैं.