बिहार में बालू के कारोबार पर रोक लगे ज्यादा दिन नहीं हुए कि बालू को लेकर बिहार में बवाल मच गया है। जी हाँ, बिहार में बालू कारोबारियों पर रोक लगने की वजह से उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। विरोध प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि पुलिस को लाठी लार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने बिहार की सड़को पर जाम भी लगाया। आइये पूरी खबर का रूख करते है…
आपको बता दें कि देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार में बालू के कारोबार पर लगे रोक का मामला आक्रोश में तब्दील होने लगा है। जी हाँ, मंगलवार को एक साथ बिहार के कई जिलों में बालू पर संग्राम छिड़ गया है, जिसका अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि आक्रोश इतना ज्यादा है कि लोग रेल से लेकर सड़क रास्ते तक उतर आये।
बिहार में बालू प्रदर्शनकारियों ने मचाया उपद्रव….
आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में बालू कारोबारियों का विरोध देखने को मिला, इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन इतना ज्यादा बढ़ गया कि उत्तर बिहार का राजधानी पटना से पूरी तरह से संपर्क टूट गया। आपको यह भी बता दें कि बालू कारोबारियों ने छपरा-आरा पुल को जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव भी किया।
प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज….
आपको बता दें कि जब मामला हाथ से निकलने लगा तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। साथ ही आपको यह भी बता दें कि छपरा के सिंगाही में बालू कारोबारी उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया। एसपी पर भी लोगों ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में….
आपको बता दें कि बिहार में जब बवाल थमने का नाम नहीं लिया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इसके बावजूद भी लोगों ने जाम लगाया हुआ है।