बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की नेताओं को चेतावनी,धार्मिक आधार पर नहीं भड़काएं: मदन राठौड़ बोले- देशभक्त मुसलमान भी हैं, खराब सलूक बर्दाश्त नहीं करेंगे – Jaipur News h3>
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने देर रात जयपुर के जौहरी बाजार में हुए विवाद के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धार्मिक आधार पर कोई भी भड़काने वाला काम नहीं करने की नसीहत और चेतावनी दी है। राठौड़ ने कहा- सभी को स्पष्ट निर्देश हैं कि कहीं भी
.
समन्वय का काम करें, साथ में लेकर चलें। कहीं किसी ने दुर्भावना से काम किया है तो कानून के हिसाब से दंडित करवाने का काम करें। जनप्रतिनिधि के पास कई तरीके हैं जिन तरीकों से वह अपनी बात रख सकते हैं। न्याय दिलाने का काम भी कर सकते हैं।
राठौड़ ने कहा- जिन लोगों ने पहलगाम की जघन्य आतंकी घटना की उनके हम खिलाफ हैं। हमारे लोगों को धर्म पूछ कर जिन्होंने जान से मार दिया, उनके खिलाफ देश में गुस्सा है। ऐसे आतंक को पैदा करने वालों के खिलाफ भी देश में गुस्सा है, लेकिन हमारे जयपुर के किसी व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया हो ऐसा मुझे नहीं लगता।
राठौड़ ने कहा-
हमारे साथ मुसलमान भाई बहुत हैं। जो हमारे साथ जुड़े हुए हैं। देशभक्त मुसलमान भी हैं, जो देश की प्रतिष्ठा के साथ अपने प्रतिष्ठा मानते हैं। राष्ट्रभक्त मुसलमानों के खिलाफ किसी प्रकार का ऐसा बर्ताव हम बर्दाश्त नहीं करेंगे, ऐसा करना भी नहीं चाहिए, सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।
मस्जिद की तरफ किसी कीमत पर नहीं जाना चाहिए था
राठौड़ ने कहा कि चौपड़ पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगा रहे थे। कुछ लोग मस्जिद की तरफ गए तो इनको लगा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो जाए इसलिए वो भी गए उन्होंने मुझे बताया। फिर भी मैंने कहा कि मस्जिद की तरफ किसी कीमत पर नहीं जाना चाहिए था। यह हमारी परंपरा नहीं है। हम सभी धर्मस्थलों का सम्मान करते हैं, चाहे मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा हो, कोई मिशनरीज वाला हो, धार्मिक स्थल कोई भी हो उसका हम पूरा सम्मान करते हैं। सभी धर्मों का हम सम्मान करते हैं। हमें किसी के साथ भेदभाव नहीं रखना चाहिए।
कानूनी कार्रवाई में हम कोई हस्तक्षेप नहीं करते
मदन राठौड़ ने कहा- बीजेपी हो या कांग्रेस कानूनी कार्रवाई में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं है। न्यायोचित कार्य में हम किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करते। किसी को भी किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस हो या बीजेपी,कानून सबके लिए बराबर है। इसका पालन सबको करना चाहिए। कोई अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।