आतंकी घटना के विरोध में प्रदर्शन, कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि सभाएं: जोधपुर में शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक दलों व विभिन्न संगठनों ने जताया रोष, ठोस कदम उठाने की मांग – Jodhpur News h3>
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को भी शहरभर में शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक दलों व अन्य संगठनों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रदर्शन का दौर जारी रहा। इस घटना को लेकर कैंडल मार्च, सर्व धर्म व श्रद्धांजलि सभाओं का आ
.
मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी का कैंडल मार्च
आतंकी हमले में शहीद 26 निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शान्ति के लिए मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले कैंडल मार्च और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बापू अब्दुल रहमान हॉल में किया गया। यहां सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट रिडमल खान मेहर ने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसा दुस्साहस नहीं करे।
श्रद्धांजलि सभा के बाद कैंडल मार्च।
सोसायटी के प्रेसिडेंट अब्दुल अज़ीज़ ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, हम हर तरह के मज़हबी आतंकवाद के खिलाफ है, हम शहीद निर्दोष पर्यटकों के परिवार के लिए इस मुश्किल घड़ी में हम व पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सोसायटी के ट्रेज़रार नौशाद खान ने कहा कि इस्लाम में किसी भी बेकसूर की हत्या करना सारी इन्सानियत की हत्या करना है। इसमें मज़हब ना ढूंढ़कर आतंकवादियों के ख़िलाफ सख्त कार्यवाही हो साथ ही भारत की गंगा जमनी तहजीब बनी रहे इसके लिए सभी से किसी भी तरह की कोई भड़काऊ टिप्पणी नहीं करने की अपील भी की। श्रद्धांजलि सभा के बाद स्कूल कैम्पस से चीरघर तिराहा तक कैंडल मार्च किया गया।
इस दौरान सोसायटी के सरपरस्त शौकत अंसारी, गवर्निंग कौंसिल मेंबर डॉ. इकबाल खान, जुगनू खान, सद्दीक सफर, अयाज़ अहमद, मोहम्मद सादिक फारूकी, वसीम मेहर, शहाबुद्दीन मेहर, अब्बास पठान, इमरोज़ रफीक, अमीन खान, इन्तिखाब आलम, शबाना टाक, मनीष माथुर, शहाबुद्दीन खान, शमीम शेख, डॉ. जेबा नाज, डॉ. श्वेता अरोड़ा, डॉ. सपना राठौड़, सऊद चौहान, रिज़वान अली, सुराब खान, वाजिद शेख, हाजी मो. इकबाल, डॉ. सलीम अहमद, डॉ. चिन्मय जोशी, मौलाना मोहम्मद शरीफ व अन्य भी मौजूद रहे।
कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने किया कैंडल मार्च
निर्दोष पर्यटकों पर कायर आतंकियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने की घटना से क्षुब्ध जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने श्रद्धांजलि स्वरूप शुक्रवार देर शाम कैंडल मार्च किया। जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि यह सिर्फ पर्यटकों और आम नागरिकों पर हमला नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की आत्मा पर चोट है। हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह इसके लिए जिम्मेदार, चाहे वो कोई संगठन हो या कोई देश, उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी हमेशा उसका समर्थन करती आई है।
कांग्रेस पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि।
पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्रसिंह सोलंकी ने कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना इंटेलिजेंस की विफलता का परिणाम है। राज रणछोड़ राय मंदिर के निकट स्थित कांग्रेस कार्यालय से शांतिपूर्ण कैंडल मार्च राजीव गांधी सर्किल तक पहुंचा और वहां दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान विधायक गीता बरवड़, पूर्व राज्यमंत्री रमेश बोराणा, महापौर कुन्ती परिहार, उप महापौर अब्दुल करीम जोनी, नेता प्रतिपक्ष गणपतसिंह चौहान, शहज़ाद खान, लियाकत अली रंगरेज, त्रिलोक मेहरा, अख्तर खान, रामनिवास गोदारा, हेमसिंह गहलोत, अरविंद गहलोत, अमीना बानो, भागीरथ मेघवाल, कु. जफरान, सुनील मोहनोत, वर्षा चौहान, फरजाना चौहान, अकमुद्दीन खान, हेमन्त शर्मा, ओमकार वर्मा, मनीष लोढ़ा, मनोज व्यास, स्नेह लता, कुसुम श्रीमाली, अनिता परिहार, मोईन खान, इकबाल मौलानी सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी कैंडल मार्च में शामिल हुए।