कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि की भेंट – Amritsar News

4
कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि की भेंट – Amritsar News

कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि की भेंट – Amritsar News

अमृतसर | पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज नूर मस्जिद पुरानी सब्जी मंडी में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जोरदार रोष प्रदर्शन किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में काली पट्टियां बांध कर जुमे की नमाज अदा की

.

मुल्क में अमन और भाईचारे के लिए भी दुआ मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। मजलिस अहरार इस्लाम ए हिंद के पंजाब प्रधान अब्दुल नूर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों पर हमला करने वाले आतंकवादी पूरी इंसानियत के दुश्मन हैं। नूर ने कहा कि यह आंतकवादी अधर्मी लोग हैं और इनका कोई धर्म नहीं होता।

उन्होंने कहा कि सरकार को इन आतंकवादियों को उनके अंजाम तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने मांग की है कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मुआज रहमान, मोहम्मद अजमल, हकीम नसीम अहमद, फैजुररहमान रिजवान, मुतीऊर रहमान, हुसैन अहमद, शमशाद अहमद, हसन नूर मौजूद थे।

अमृतसर | शुक्रवार शाम को विजय मंदिर कमेटियों, व्यापारिक संगठनों और अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या को लेकर रोष मार्च निकाला गया। शाम को निकाले रोष मार्च में सभी ने अपने हाथों में आतंकवाद के खिलाफ बैनर और तख्तियां पकड़ रखी थी। उन्होंने रोष मार्च में आतंकवादियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

अमृतसर| कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व विधायक सुनील दत्ती की अगवाई में कांग्रेसी वर्करों ने खंडेवाला चौक से जीएनडीएच मजीठा रोड तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सोनू दत्ता, ममत्ता दत्ता समेत सैकड़ों वर्करों ने पाकिस्तान और आईएसआई के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्सा निकाला। लोगों ने जहां हमले में शहीद लोगों की आत्मिक शांति की भगवान से कामना की, वहीं केंद्र सरकार ने इन्साफ की मांग की।

अमृतसर | अमृतसर क्लब के सदस्यों ने पहलगाम हमले के मृतकों के लिए प्रधान ललित मोहन चंडोक की अगुवाई में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में मृतकोंे को श्रद्धासुमन अपर्ित किए गए। उनकी याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया। प्रधान चंडोक ने कहा कि सरकार को आतंकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से देना चाहिए। उन्होने कहा कि वक्त आ गया है कि केंद्र सरकार पाकिस्तान के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान करे।

अमृतसर | पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में समाज सेविका सुरभि वर्मा की अध्यक्षता में नावल्टी चौक से बिजली पहलवान मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। कैंडल मार्च में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों के लोग पहुंचे थे। सभी ने इस घटना की जमकर निंदा की और आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मौके पर पंडित कौशल गोस्वामी, शिवाला बाग भाइयां से बलदेव राज आदि मौजूद थे।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News