गोरखपुर में लाइन के निर्माण से ट्रेनों का बदला रूट: दरभंगा-दिल्ली समेत 8 ट्रेनें अलग-अलग मार्ग से चलेंगी, यात्री देखें पूरी लिस्ट – Muzaffarpur News

6
गोरखपुर में लाइन के निर्माण से ट्रेनों का बदला रूट:  दरभंगा-दिल्ली समेत 8 ट्रेनें अलग-अलग मार्ग से चलेंगी, यात्री देखें पूरी लिस्ट – Muzaffarpur News

गोरखपुर में लाइन के निर्माण से ट्रेनों का बदला रूट: दरभंगा-दिल्ली समेत 8 ट्रेनें अलग-अलग मार्ग से चलेंगी, यात्री देखें पूरी लिस्ट – Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार से गुजरने वाली 8 प्रमुख ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 मई से छपरा-वाराणसी-कानपुर मार्ग से चलेगी। पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल से लखनऊ-वाराणसी-छपरा मार्ग से

.

सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 मई से छपरा-वाराणसी-अयोध्या कैंट मार्ग से चलेगी। दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अप्रैल और 1 मई को सीतामढ़ी-गोरखपुर कैंट मार्ग से चलेगी। इसी तरह वापसी में भी यही मार्ग रहेगा।

जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 27 अप्रैल से गोरखपुर कैंट-सीतामढ़ी मार्ग से चलेगी। बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस 26 अप्रैल से गोरखपुर कैंट-मुजफ्फरपुर मार्ग से चलेगी। गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 30 अप्रैल से मुजफ्फरपुर-गोरखपुर कैंट मार्ग से चलेगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के नए मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

नियंत्रित/पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1.बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को खुलने वाली 14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस बरौनी से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

2.दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से 27 अप्रैल, 2025 को 05.00 घंटा एवं 30 अप्रैल, 2025 को 01.30 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

3.सहरसा से खुलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से 27 अप्रैल, 2025 को 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर तथा 30 अप्रैल, 2025 को वाराणसी मंडल पर 01 घंटा 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

4.बरौनी से खुलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस बरौनी से 27 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 30 अप्रैल, 2025 को 02 घंटा 30 मिनट तथा 02 मई, 2025 को 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

5.हावड़ा से खुलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस हावड़ा से 26 अप्रैल, 2025 को 04 घंटा, 01 मई, 2025 को 06.00 घंटा तथा 02 मई, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

6.मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस सप्‍तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल, 2025 को 03.00 घंटा तथा 30 अप्रैल, 2025 को 02.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

7.कामाख्या से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस कामाख्या से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

8.गोमतीनगर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15090 गोमतीनगर-गोड्डा एक्सप्रेस गोमतीनगर से 04.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

9.लखनऊ जं. से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 03.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

10.मुजफ्फरपुर से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 12211 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 05.00 घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी।

11.डिबू्रगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

12.लालगढ़ से 01 मई, 2025 को खुलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

13.जम्मूतवी से 02 मई, 2025 को खुलने वाली 14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्‍वज एक्सप्रेस मार्ग में नियंत्रित कर चलायी जायेगी।

रद्द की गयी ट्रेनें

1.गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस – 29 अप्रैल, 2025 को रद्द

2.गाड़ी सं. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस – 01 मई, 2025 को रद्द

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News