पत्नी की कॉल से नाराज सर्वजीत ने बरसाई 11 गोलियां: सोनू का चल रहा था अफेयर; 8 महीने पहले भी हुई थी लड़ाई – Bettiah (West Champaran) News h3>
बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार की रात एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सर्विस राइफल से 11 गोलियां बरसाईं, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी।
.
आरोपी सर्वजीत और मृत जवान सोनू (36) दोनों पिछले 8 साल से दोस्त थे। पुलिस ने आरोपी सर्वजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार सर्वजीत ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 2017 से हम और सोनू दोनों एक साथ रहते थे और साथ में ड्यूटी करते थे। लेकिन मुझे यह नहीं मालूम था कि वह मेरे साथ गद्दारी करेगा। मेरे बार-बार मना करने के बाद भी मेरी पत्नी से बात करता था।
8 माह पहले सितंबर 2024 में भी सोनू से लड़ाई हुई थी। शनिवार को हम दोनों एक कमरे में ड्यूटी के लिए तैयार हो रहे थे। इसी दौरान उसके फोन पर मेरी पत्नी का कॉल आया तो हम देख लिए। इससे गुस्से में आकर सोनू के फेस पर 11 गोलियां मार दीं।
वारदात के बाद पुलिस बैरक में पड़ा सिपाही सोनू का शव।
2017 में पुलिस में तैनात हुए थे दोनों
DSP देवानंद राउत ने बताया कि ‘कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के रघुवीरगढ़ निवासी मुक्ति प्रकाश राम के बेटे सोनू कुमार 2017 से पुलिस में तैनात थे। पहली पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी।’
‘आरोपी सिपाही सर्वजीत कुमार भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के खनेट गांव का रहने वाला है। इनकी भी पहली पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी। मोतिहारी में ही दोनों की दोस्ती हुई थी। सोनू-सर्वजीत दोनों साथ ही रहते थे। ड्यूटी भी दोनों एक साथ ही करते थे।’
‘2021 में दोनों का ट्रांसफर बेतिया में हुआ था। इनरवा थाना और डीएम कोठी पर दोनों की तैनाती थी। यहां दोनों ने एक साथ एक ही जगह पर ड्यूटी की। एक साल पहले मई 2024 में सर्वजीत की शादी कैमूर से हुई। शादी में सोनू भी शामिल हुआ था। इसके बाद दोनों बेतिया आ गए।’
इसी बैरक में सर्वजीत ने सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी।
सर्वजीत ने सोनू को अपनी पत्नी के साथ देख लिया था
DSP देवानंद राउत ने बताया कि ‘सर्वजीत की पत्नी अक्सर बेतिया आती थी। सोनू भी उससे मिलता था। सोनू कैमूर भी जाता था, जहां सर्वजीत की पत्नी से मुलाकात करता था। सितंबर में सर्वजीत ने दोनों को एक साथ देख लिया। इसके बाद उसने सोनू को पत्नी से दूर रहने की चेतावनी दी। इसको लेकर दोनों के बीच खूब बहस भी हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे से बात करना भी बंद कर दिया था।’
‘बैरक में अक्सर सोनू, सर्वजीत की पत्नी के बारे में कुछ उल्टा-सीधा कहता था, जिसकी वजह से सर्वजीत गुस्सा हो जाता था। घटना से दो दिन पहले दोनों सिकटा थाना से पुलिस लाइन में ट्रांसफर होकर आए थे। दोनों एक ही बैरक में रहते थे।’
सोनू के परिजनों ने आरोप से किया इनकार
सोनू कुमार के जीजा ने सर्वजीत के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं, मृतक के बड़े भाई मनीष कुमार भारती ने बताया कि ‘शनिवार रात 11:30 बजे पुलिस लाइन से फोन आया और बताया गया सोनू के साथ हादसा हुआ है। जब परिवार अस्पताल पहुंचा तो सोनू मृत मिला।’
शादीशुदा है सोनू, पत्नी फॉरेस्ट गार्ड
सोनू की शादी 2019 में ममता कुमारी से हुई थी, जो पटना में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात हैं। उनकी दो बेटियां हैं, एक 4 साल की संविका और दूसरी डेढ़ साल की शिविका है।
पुलिस जवानों ने दी अंतिम विदाई।
11 खाली कारतूस बरामद
पुलिस लाइन के DSP देवानंद राउत ने बताया कि ‘सोनू को 11 गोलियां लगी है। घटनास्थल से 11 खाली कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया गया है। एक मैगजीन गायब है।’
‘मुफस्सिल थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी सर्वजीत को जेल भेज दिया है। रविवार दोपहर मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में तीन सदस्यीय चिकित्सकों की टीम ने सिपाही के शव का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ सलामी और श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद परिजनों को सौंप दी गई। आज राजकीय सम्मान के साथ सोनू का अंतिम संस्कार होगा।’
—————————————–
इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़िए….
कॉन्स्टेबल ने साथी जवान को मारी 11 गोलियां,मौत:चेहेरे-सिर में ताबड़तोड़ फायरिंग; वारदात के बाद बेतिया पुलिस लाइन की छत पर चढ़ा, साथियों ने पकड़ा
बेतिया पुलिस लाइन में शनिवार रात करीब 11ः10 बजे एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अपनी सर्विस राइफल से उसने 11 गोलियां बरसाईं, जिससे साथी जवान की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सर्वजीत और मारा गया जवान सोनू दोनों दोस्त थे। बैरक में मौजूद सिपाही ने बताया कि ‘सोनू ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहा था। पूरी खबर पढ़ें।