कांग्रेस ने घंटा घर पर किया प्रदर्शन: सोनिया व राहुल गांधी पर ई.डी. की कार्रवाई को लेकर जताया विरोध, कहा-कांग्रेसी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे – Tonk News

5
कांग्रेस ने घंटा घर पर किया प्रदर्शन:  सोनिया व राहुल गांधी पर ई.डी. की कार्रवाई को लेकर जताया विरोध, कहा-कांग्रेसी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे – Tonk News

कांग्रेस ने घंटा घर पर किया प्रदर्शन: सोनिया व राहुल गांधी पर ई.डी. की कार्रवाई को लेकर जताया विरोध, कहा-कांग्रेसी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे – Tonk News

कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने घंटा घर पर किया प्रदर्शन।

बीजेपी सरकार के इशारे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को विरोध जताया है। कमेटी टोंक द्वारा आज दोपहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में गांधी पार्क में धरना दिया।

.

जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, निवाई के पूर्व अध्यक्ष कमल लोदी समेत कई कांग्रेसियों ने धरने को संबोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार बेवजह सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करके सोनिया गांधी, राहुल गांधी को ईडी से परेशान करवा रही है। इससे पूरे देश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और लोगों में आक्रोश है। बीजेपी बहुत घटिया स्तर की राजनीति कर रही है। कांग्रेसी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह कार्रवाई बदले की राजनीति के अलावा कुछ भी नहीं। कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व कभी चुप नहीं रहेगा। बैरवा ने कहा कि पहले भी हमने भारत की आत्मा की लड़ाई लड़ी थी और अब हम इसे फिर से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं हैं, वे सिर्फ विपक्ष की छवि खराब करना चाहते हैं। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर मोदी सरकार ईडी के जरिए विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर बेबुनियाद केस लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

गांधी पार्क में धरना देते कांग्रेसी।

सलीमुद्दीन खान, महावीर तोगडा, करीम, आशा नामा, शिवजीराम मीणा, किशन फगोडिय़ा, हंसराज फागणा, टोंक ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बैग, देहात ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, मालपुरा ब्लॉक अध्यक्ष गोगाराम चौधरी, पीपलू ब्लॉक अध्यक्ष जयनारायण मीणा, राधेश्याम मेरूठा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हंसराज गुंजल, मणिन्द्र बैरवा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका बैरवा, सेवादल अध्यक्ष अब्दुल खालिक, भारत वर्मा, शंकर लाल कच्छावा, सैय्यद मेहमूद शाह एवं मोहम्मद शकील आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

बाद में कांग्रेसी गांधी पार्क से घंटाघर तक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने बताया कि इस मौके पर राहुल सैनी, फोजूराम मीणा, सीपी श्रीवास्तव, वासिद नूर, शबाना बी, धर्मेन्द्र सालोदिया, तुलसीराम चावला, सतीश कुमार शर्मा, नीरज गुर्जर, रामअवतार मीणा, शिवजीलाल बैरागी, रामकरण बैरवा, नवीन जैन, इम्तियाज खान, मानसिंह बैरवा आदि मौजूद थे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News