बिजयनगर-रेप-ब्लैकमेल-कांड: अपनी पसंद के कपड़े पहनने का दबाव बनाते थे: अश्लील बातें, अवैध संबंधों के लिए बाध्य किया था; पुलिस ने 895 पेज का आरोप-पत्र पेश किया – Ajmer News h3>
तस्वीर, 18 फरवरी 2025 की है, जब कोर्ट में ही वकीलों ने आरोपियों की पिटाई कर दी थी।
बिजयनगर में स्कूल छात्राओं से रेप- ब्लैकमेल कांड मामले में दर्ज 62 नंबर मुकदमे में पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट 1 में गुरुवार को आरोप पत्र और चालान पेश कर दिया है। इसमें बताया गया है कि आरोपी नाबालिगों को अपनी पसंद के कपड़े पहनने का दबाव बनाते थे। साथ ही अश्
.
44 पेजों की चार्जशीट भी पेश की
विशिष्ट लोक अभियोजक रूपेंद्र परिहार ने बताया कि बिजयनगर थाना पुलिस की ओर से मुकदमा नंबर 62/ 25 के अंदर 8 बालिग आरोपी और पांच नाबालिग के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया है। इस मुकदमे में 3 पीड़िता है। 8 आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो कोर्ट 1 में आरोप पत्र और चालान पेश किया है। नाबालिगों के खिलाफ जेजे (जुवेनाइल जस्टिस) कोर्ट में पेश किया गया है। न्यायालय में आरोपी अफराज, रेहान, अमन उर्फ अमान, जावेद, लुकमान, सोहेल मंसूरी, आशिक, और करीम खान के खिलाफ 895 पेज का आरोप पत्र पेश किया है। जिसमें पुलिस ने 44 पेज की चार्जशीट भी पेश की है।
यह आरोप आरोपियों के खिलाफ
- स्कूल जाते समय नाबालिग बच्चियों का पीछा करते थे।
- नाबालिग लड़कियों को अपनी सहेलियों से दोस्ती करवाने के लिए दबाव डालते थे।
- आरोपियों का मुकदमा नंबर 60 और 61 में भी गिरफ्तार आरोपियों से संपर्क था।
- आरोपियों ने नाबालिग पीड़ितों को कीपैड मोबाइल उपलब्ध करवाए थे।
- आरोपी पीड़िताओं को मोबाइल देकर लुभाने प्रलोभन देते थे।
- पीड़िताओं को दबाव डालकर कैफे में बुलाया जाता था।
- आरोपी अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए भी छात्राओं को दबाव बनाते थे।
- पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल लोकेशन और आईपी ऐड्रेस खंगाली जिसमें आरोपियों ने पीड़िताओं के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया हुआ था।
- आरोपी पीड़ितों से अश्लील बातें करने के साथ ही अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे।
फोटोज में देखिए अब तक क्या-क्या हुआ?
15 फरवरी को बिजयनगर थाने में मामला दर्ज हुआ था। हिंदू संगठन के लोग थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। इसके साथ ही शाम 6 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था।
18 फरवरी को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान वकीलों ने पुलिस के घेरे में चल रहे आरोपियों को पीट दिया था।
20 फरवरी को कैफे के बाहर हुए अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इसी कैफे में बच्चियों के साथ हैवानियत हुई थी।
15 फरवरी को मामला आया था सामने
दरअसल, 15 फरवरी को बिजयनगर थाने में एक नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। उसके बाद एक और नाबालिग ने मामला दर्ज कराया था। फिर तीन लड़कियों के पिता की ओर से भी रिपोर्ट दी गई थी। आरोप है कि ये प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों का रेप और अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे थे। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये हैं पुलिस की गिरफ्त में…
पढ़ें ब्लैकमेल कांड से जुड़ी ये खबर भी…
बिजयनगर-रेप-ब्लैकमेल कांड में फरार कैफे संचालक की जमानत खारिज:आरोपियों को 200 रुपए में जगह उपलब्ध करवाई थी; अब तक 16 पकड़े जा चुके
बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड मामले में पॉक्सो कोर्ट 1 ने बुधवार को आरोपी कैफे संचालक की जमानत को खारिज कर दिया है। आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है। बिजयनगर थाना पुलिस मामले में अब तक कुल 16 आरोपियों को पकड़ चुकी है। इनमें से 11 आरोपी जेल में हैं और 5 नाबालिग बाल सुधार गृह में हैं। (पढ़ें पूरी खबर)