प्रियांश IPL में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय: कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे; यानसन का नो लुक सिक्स

10
प्रियांश IPL में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय:  कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे; यानसन का नो लुक सिक्स

प्रियांश IPL में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय: कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे; यानसन का नो लुक सिक्स

मुल्लांपुर1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-18 के 22वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 18 रन से हरा दिया। मुल्लांपुर स्टेडियम में मंगलवार को 220 रन चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। एमएस धोनी ने 12 बॉल पर 27 रन बनाए।

मंगलवार को शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। प्रियांश को पहले ओवर में जीवनदान मिला, बाद में उन्होंने शतकीय पारी खेली। प्रियांश आर्या IPL में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे। यानसन ने नो लुक सिक्स लगाया।

पढ़िए PBKS Vs CSK मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…

1. प्रियांश को पहले ओवर में जीवनदान, खलील से कैच छूटा

प्रियांश आर्या का जब खलील ने कैच छोड़ा तब वे 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

पंजाब किंग्स से प्रियांश आर्या ने मैच की पहली ही बॉल पर सिक्स लगा दिया। इसकी अगली ही बॉल पर उन्हें जीवनदान भी मिला। खलील अहमद की लेंथ बॉल पर प्रियांश ने सामने की तरफ शॉट खेला। यहां खुद की ही बॉलिंग पर खलील से कैच छूट गया। उनके इस ओवर से 17 रन आए।

2. विजय शंकर ने एक ओवर में 2 कैच छोड़े

  • स्टोयनिस का कैच छूटा खलील अहमद पारी का चौथा ओवर डालने आए। ओवर की दूसरी बॉल पर मार्कस स्टोयनिस ने मिडविकेट पर बड़ा शॉट खेला। यहां विजय शंकर आगे की तरफ दौड़कर आए लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। हालांकि स्टोयनिस इसी ओवर आखिरी बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हो गए।
  • प्रियांश को जीवनदान इसी ओवर की चौथी बॉल पर प्रियांश आर्या को जीवनदान मिला। खलील की वाइड लेंथ बॉल पर आर्या ने ड्राइव शॉट खेला। यहां कवर पर खड़े विजय शंकर के हाथों के बीच से बॉल चौके के लिए चली गई। प्रियांश इस समय 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि 14वें ओवर में शतक के बाद उनका कैच नूर अहमद की बॉल पर विजय शंकर ने ही पकड़ा।

3. मुकेश ने कैच पकड़ा लेकिन पैर बाउंड्री से जा लगा

मुकेश का पैर बाउंड्री से जा लगा।

पारी का 12वां ओवर डाल रहे अश्विन के ओवर से 20 रन आए। इस ओवर में 3 छक्के भी लगे। आर अश्विन के ओवर की शुरूआती 2 बॉल पर प्रियांश आर्या ने दो सिक्स लगाए। दूसरी बॉल पर आर्या लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेला। यहां खड़े मुकेश चौधरी ने कैच तो पकड़ लिया लेकिन उनका पैर बाउंड्री रोप से जा लगा।

4. प्रियांश ने पथिराना को हैट्रिक सिक्स लगाया

प्रियांश आर्या ने 103 रन की पारी खेली।

प्रियांश आर्या ने 13वें ओवर में लगातार 4 बाउंड्री लगाकर मात्र 39 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। मथीश पथिराना के ओवर की शुरूआती 3 बॉल पर प्रियांश ने तीन छक्के लगाए। इसके बाद अगली ही बॉल पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया।

5. शशांक का कैच रवींद्र ने छोड़ा

शशांक का जब कैच छूटा तब वे 38 रन पर खेल रहे थे।

17वें ओवर में शशांक सिंह को जीवनदान मिला। नूर अहमद की चौथी बॉल पर रचिन रवींद्र से उनका कैच ड्रॉप हो गया। शशांक ने तीसरी बॉल पर छक्का लगाया था। इसके बाद अगली ही बॉल पर शशांक ने स्लॉग स्वीप शॉट खेला और बॉल खड़ी हो गई। यहां डीप मिडविकेट पर खड़े रचिन रवींद्र ने आसान-सा मौका गंवा दिया।

6. ​​​​​यानसन का नो लुक सिक्स

यानसन ने 19 बॉल पर 34 रन बनाए।

18वां डाल रहे मथीश पथिराना की पहली बॉल पर मार्को यानसन ने 84 मीटर लंबा सिक्स लगाया। ओवरपिच बॉल पर लॉन्ग ऑन की तरफ यानसन ने नो लुक शॉट खेला।

7. प्रभसिमरन ने रचिन रवींद्र को स्टंपिंग किया

रचिन रवींद्र 37 रन पर आउट हुए।

7वें ओवर में चेन्नई ने पहला विकेट गंवाया। मैक्सवेल के ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह ने रचिन रवींद्र को स्टंप कर दिया। रचिन गुड लेंथ की बॉल को आगे निकलकर खेलना चाहते थे।

8. कॉन्वे के लगातार दो बॉल पर कैच छूटे 12वें ओवर में कॉन्वे को दो जीवनदान मिले। मार्को यानसन के ओवर में चहल और यश ठाकुर ने उनके कैच ड्रॉप किए। ओवर की दूसरी बॉल पर चहल ने फाइन लेगा और अगली ही बॉल पर थर्ड मैन पर यश ठाकुर पर कैच छोड़ा।

9. दुबे को जीवनदान, फर्ग्यूसन से कैच छूटा

लॉकी फर्ग्यूसन ने शिवम दुबे का कैच छोड़ा।

15वें ओवर में शिवम दुबे को जीवनदान मिला। अर्शदीप सिंह के ओवर की चौथी बॉल पर लॉकी फर्ग्यूसन से बैकवर्ड पॉइंट में कैच छूट गया।

फैक्ट्स

  • प्रियांश आर्या IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले यूसुफ पठान ने 2009 में 37 बॉल पर शतक बनाया था। सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम पर हैं। गेल 30 बॉल पर सेंचुरी बना चुके हैं।
  • IPL की पहली पारी में 5 विकेट गिरने के बाद सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम हो गया। टीम ने 136 रन जोड़े।
  • पंजाब किंग्स ने 16 छक्के लगाए, जो IPL में उनका संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले, पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में 24 छक्के लगाए थे।
  • पंजाब किंग्स ने कल सातवें विकेट पर नाबाद 65 रन की साझेदारी की। यह टीम की अब तक दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले, पिछले साल इसी मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ आशुतोष और शशांक के बीच नाबाद 66 रन की साझेदारी हुई थी। जो PBKS के लिए सातवें विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी है।
  • इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 कैच छोड़े हैं, जो किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा है। उनकी कैच सक्सेस रेट 68.5% है, जो सभी 10 टीमों में सबसे कम है।
  • रविचंद्रन अश्विन CSK और PBKS के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 18 मैच में 19 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो 15 मैचों में 18 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…