Bihar: जमीन विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से हमला कर ट्रैक्टर से रौंदा; घटना से फैली दहशत

0
Bihar: जमीन विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से हमला कर ट्रैक्टर से रौंदा; घटना से फैली दहशत

Bihar: जमीन विवाद में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, धारदार हथियार से हमला कर ट्रैक्टर से रौंदा; घटना से फैली दहशत


मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


वैशाली जिले के कटहरा थाना क्षेत्र के मजीया उर्फ शाहपुर गौसपुर गांव में जमीन विवाद के चलते एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने पहले धारदार हथियार से बुजुर्ग पर हमला किया और फिर ट्रैक्टर से रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए चेहराकला पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्रवण पंडित (70) पिता दिवंगत पलटन पंडित के रूप में हुई है।

Trending Videos

 

जमीनी विवाद बना हत्या की वजह

मृतक के परिजनों के अनुसार, गांव के ही वीरचंद्र पंडित से डेढ़ एकड़ जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में लंबित होने के बावजूद आरोपित वीरचंद्र पंडित, रमेश पंडित, सनोज पंडित, संतोष पंडित और मनोज पंडित ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने पहुंच गए। जब मृतक श्रवण पंडित ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने पहले उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद जैसे ही वे जमीन पर गिरे, सनोज पंडित ने ट्रैक्टर चढ़ाकर उन्हें कुचल दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

पुलिस की लापरवाही पर परिजन भड़के

परिजनों ने कटहरा थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब विवाद शुरू हुआ, तो पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती, तो शायद बुजुर्ग की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों का दावा है कि पुलिस ने पैसे लेकर मामले में देरी की, जिससे आरोपियों को घटना को अंजाम देने का मौका मिल गया।

 

हत्या के बाद गांव में तनाव

हत्या की खबर फैलते ही गांव में तनाव बढ़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खून से सनी तलवार जब्त की। हालांकि आरोपित घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

 

कटहरा थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिर भी पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

 

गांव में मातम का माहौल

श्रवण पंडित की हत्या के बाद उनके इकलौते बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में डर और आक्रोश का माहौल है, लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News