State-level Taekwondo Competition Players accused of dishonesty create traffic jam near SP residence – राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता: बेईमानी करने का आरोप लगा खिलाड़ियों ने की सड़क जाम, बिहारशरीफ न्यूज h3>
Hindi News बिहार बिहारशरीफराज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता: बेईमानी करने का आरोप लगा खिलाड़ियों ने की सड़क जाम
शेखपुरा में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपने खिलाड़ियों को जीताने का आरोप लगाकर बवाल काटा। खिलाड़ियों ने एसपी आवास के पास सड़क जाम कर दी। विरोध कर रहे खिलाड़ियों को…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 23 Nov 2023 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता: बेईमानी करने का आरोप लगा खिलाड़ियों ने की सड़क जाम एसपी आवास के पास आधे घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही रोकी जिला खेल पदाधिकारी की पहल पर खिलाड़ी हुए शांत फोटो 23 शेखपुरा 01 – शेखपुरा में गुरुवार को हंगामा कर रहे खिलाड़ियों को समझाते जिला खेल पदाधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के जवाहर नवोदय स्कूल में चल रही राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। कटिहार, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने रेफरी पर बेईमानी कर अपने खिलाड़ियों को जिताने का आरोप लगाकर बवाल काटा। नारेबाजी करते हुए दर्जनों खिलाड़ी स्कूल से बाहर निकले और एसपी आवास के समीप सड़क को जाम कर दी। करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाद में सदर थाने की की पुलिस और जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार मौके पर पहुंचे। खिलाड़ियों को समझाकर शांत किया तो गाड़ियों की आवाजाही बहाल हुई। सड़क जाम कर रहे लखीसराय के राहुल दास, कटिहार के कृष्ण कुमार सहित अन्य ने कहा कि पटना, बेगूसराय और शेखपुरा के खिलाड़ी आपस में गठजोड़ कर लिये हैं। रेफरी जान बूझकर दूसरे जिलों के खिलाड़ियों को फॉल देकर हराने का काम कर रहे हैं। कई दफा रिंग में ही खिलाड़ियों ने विरोध किया था। लेकिन, एक नहीं सुनी गई और जबरन हराने का काम किया जा रहा है। करीब एक घंटे के हंगामा के बाद विरोध कर रहे खिलाड़ियों को नवोदय स्कूल में लाया गया। स्थिति समान्य हुई तो खेल आगे बढ़ पाया। प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई है और समापन शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता में 26 जिलों के करीब छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। धांधली और बेईमानी की बात निराधार: जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ने खेल में किसी तरह की बेईमानी और धांधली से इनकार करते हुए कहा कि स्वच्छ तरीके से प्रतियोगिता करायी जा रही है। सरकार की ओर से पटना से ही टेक्निकल टीम भेजी गयी है। ऐसे में रेफरी द्वारा बेईमानी करने की बात बेमानी है। इतना ही नहीं कई जिलों से रेफरी भी आये हैं। विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकरी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। अंडर 14 में 18 किलो वजन में लखीसराय के सत्यम कुमार को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। इसी तरह 21 किलो वजन में बेगूसराय के मनोज कुमार को गोल्ड, कटिहार के रौशन कुमार को सिल्वर और लखीसराय के राजीव कुमार को ब्राउंज मेडल दिया गया है। 23 किलो वजन में नवादा के आदित्य राज को गोल्ड, बेगूसराय के प्रिंस कुमार को सिल्वर और जुमई के मो फारुक को ब्राउंज मेडल मिला। 25 किलो वजन में सारण के सुंदरन पासवान को गोल्ड, बेगूसराय के प्रिंस को सिल्वर, लखीसराय के सास्वत कुमार को सिल्वर और बेगूसराय के रविश कुमार को बाउंज मेडल दिया गया है। 27 किलो वजन में सारण के शिवम कुमार को गोल्ड, बेगूसराय के कुश कुमार को सिल्वर और लखीसराय के सुदर्शन कुमार को ब्राउंज मेडल दिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
शेखपुरा में राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने अपने खिलाड़ियों को जीताने का आरोप लगाकर बवाल काटा। खिलाड़ियों ने एसपी आवास के पास सड़क जाम कर दी। विरोध कर रहे खिलाड़ियों को…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफThu, 23 Nov 2023 10:26 PM
ऐप पर पढ़ें
राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता: बेईमानी करने का आरोप लगा खिलाड़ियों ने की सड़क जाम एसपी आवास के पास आधे घंटे तक गाड़ियों की आवाजाही रोकी जिला खेल पदाधिकारी की पहल पर खिलाड़ी हुए शांत फोटो 23 शेखपुरा 01 – शेखपुरा में गुरुवार को हंगामा कर रहे खिलाड़ियों को समझाते जिला खेल पदाधिकारी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा के जवाहर नवोदय स्कूल में चल रही राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन जमकर हंगामा हुआ। कटिहार, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कई जिलों के खिलाड़ियों ने रेफरी पर बेईमानी कर अपने खिलाड़ियों को जिताने का आरोप लगाकर बवाल काटा। नारेबाजी करते हुए दर्जनों खिलाड़ी स्कूल से बाहर निकले और एसपी आवास के समीप सड़क को जाम कर दी। करीब आधे घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा। बाद में सदर थाने की की पुलिस और जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार मौके पर पहुंचे। खिलाड़ियों को समझाकर शांत किया तो गाड़ियों की आवाजाही बहाल हुई। सड़क जाम कर रहे लखीसराय के राहुल दास, कटिहार के कृष्ण कुमार सहित अन्य ने कहा कि पटना, बेगूसराय और शेखपुरा के खिलाड़ी आपस में गठजोड़ कर लिये हैं। रेफरी जान बूझकर दूसरे जिलों के खिलाड़ियों को फॉल देकर हराने का काम कर रहे हैं। कई दफा रिंग में ही खिलाड़ियों ने विरोध किया था। लेकिन, एक नहीं सुनी गई और जबरन हराने का काम किया जा रहा है। करीब एक घंटे के हंगामा के बाद विरोध कर रहे खिलाड़ियों को नवोदय स्कूल में लाया गया। स्थिति समान्य हुई तो खेल आगे बढ़ पाया। प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को हुई है और समापन शुक्रवार को होगा। प्रतियोगिता में 26 जिलों के करीब छह सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। धांधली और बेईमानी की बात निराधार: जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज कुमार ने खेल में किसी तरह की बेईमानी और धांधली से इनकार करते हुए कहा कि स्वच्छ तरीके से प्रतियोगिता करायी जा रही है। सरकार की ओर से पटना से ही टेक्निकल टीम भेजी गयी है। ऐसे में रेफरी द्वारा बेईमानी करने की बात बेमानी है। इतना ही नहीं कई जिलों से रेफरी भी आये हैं। विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकरी द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। अंडर 14 में 18 किलो वजन में लखीसराय के सत्यम कुमार को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। इसी तरह 21 किलो वजन में बेगूसराय के मनोज कुमार को गोल्ड, कटिहार के रौशन कुमार को सिल्वर और लखीसराय के राजीव कुमार को ब्राउंज मेडल दिया गया है। 23 किलो वजन में नवादा के आदित्य राज को गोल्ड, बेगूसराय के प्रिंस कुमार को सिल्वर और जुमई के मो फारुक को ब्राउंज मेडल मिला। 25 किलो वजन में सारण के सुंदरन पासवान को गोल्ड, बेगूसराय के प्रिंस को सिल्वर, लखीसराय के सास्वत कुमार को सिल्वर और बेगूसराय के रविश कुमार को बाउंज मेडल दिया गया है। 27 किलो वजन में सारण के शिवम कुमार को गोल्ड, बेगूसराय के कुश कुमार को सिल्वर और लखीसराय के सुदर्शन कुमार को ब्राउंज मेडल दिया गया है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।