प्रतियोगिता में 1500 से अधिक बच्चे शामिल

7
प्रतियोगिता में 1500 से अधिक बच्चे शामिल

प्रतियोगिता में 1500 से अधिक बच्चे शामिल

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। प्लस टू आरएनएम गर्ल्स हाईस्कूल परिसर में स्थित किलकारी बिहार बाल भवन, दरभंगा में बचपन बाल दिवस के अंतर्गत शुक्रवार को ‘विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले दिन सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों के करीब 1500 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
प्रारंभ में प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती द्वारा ने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों अभिभावकों तथा प्रधानाध्यापकों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में बाह्य विशेषज्ञ द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन चित्रकला को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया। चयनित तीन बच्चों को 25 नवंबर को मुख्य मंचीय प्रस्तुती के अवसर पर मंच पर प्रमाणपत्र और प्रोत्साहन के लिए उपहार दिये जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल 28 सरकारी एवं गैर सरकार स्कूलों के बच्चे शामिल हुए।

इस आयोजन के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक व एचएम किलकारी की विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रणव भारती व आनंद किशोर की देखरेख में राधा कुमारी, रश्मि कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, रमन कुमार सिंह, वेद प्रकाश राम, मुकेश मिश्रा, सुधांशु कुमार रवि, राम उद्गार पासवान के अतिरिक्त अन्य कर्मी रौशन कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, रामबाबू मंडल व श्रीकांत का सहयोग रहा। बता दें कि किलकारी में ‘बचपन बाल दिवस 2023 का पांच दिवसीय आयोजन हो रहा है।

इसके तहत 14 नवंबर को ऑनलाइन लाइव प्रस्तुति होगी। इसमें चाचा नेहरू की याद में बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। मिथिला डायस्पोरा, भारत मीडिया, अमेरिका की ओर से माला झा ऑनलाइन बच्चों को संबोधित करेंगी। 17 नवंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता होगी। वहीं, 22 नवंबर को बच्चों की टोली नामक झांकी का भ्रमण होगा। इसमें लोक संस्कृति के विविध रूपों का प्रचार-प्रसार होगा। प्रमंडल समन्वयक श्री भारती झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 25 नवंबर को मुख्य मंचीय प्रस्तुति समारोह होगा। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। इसमें लोक संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, नाटक, खेल, कराटे का आयोजन बच्चों द्वारा किया जाएगा। दूसरी ओर हस्तकला, मिथिला पेंटिंग व फाइन आर्ट में बच्चों द्वारा निर्मित एक से बढ़कर एक सजावटी सामान की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News