​’जवान’ की आंधी में हवा हो गई ‘OMG 2’, घुटनों पर आकर भी जमी हुई है आयुष्‍मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’​

76
​’जवान’ की आंधी में हवा हो गई ‘OMG 2’, घुटनों पर आकर भी जमी हुई है आयुष्‍मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’​

​’जवान’ की आंधी में हवा हो गई ‘OMG 2’, घुटनों पर आकर भी जमी हुई है आयुष्‍मान की ‘ड्रीम गर्ल 2’​

जवान, जवान और जवान। बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त शाहरुख खान की फिल्‍म सुनामी बनकर आई है। ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये की बंपर कमाई का इतिहास रचने वाली ‘जवान’ के आगे बाकी सारी फिल्‍में घुटनों पर आ गई हैं। सनी देओल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘गदर 2’ ने जहां गुरुवार को महज 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, वहीं आयुष्‍मान खुराना और अनन्‍या पांडे की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में भी 68% की गिरावट आई है। अपने दूसरे हफ्ते में आख‍िरी दिन ‘जवान’ की क्रेज के आगे यह फिल्‍म 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी है। जबकि अक्षय कुमार और पंकज त्र‍िपाठी की फिल्‍म ‘ओह माय गॉड 2’ गायब होने की कगार पर है।

Dream Girl 2 Collection Day 14: राज शांडिल्‍य के डायरेक्‍शन में बनी ‘ड्रीम गर्ल 2’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब उसके सामने ‘गदर 2’ थी। बावजूद इसके इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्‍म ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। पहले हफ्ते में 67 करोड़ कमाने वाली इस फिल्‍म ने अब अपने दूसरे हफ्ते में 28.56 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को रिलीज के 14वें दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 87 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जाहिर तौर पर यह ‘जवान’ की बंपर ओपनिंग का नतीजा है। ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने दो हफ्तों में इस तरह 95.56 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ में आयुष्‍मान खुराना

Jawan First Day Collection: शाहरुख की ‘जवान’ कैसे बनी सबसे बंपर ओपिनंग वाली फिल्‍म, इतिहास रचने का गुणा-गण‍ित

साल 2023 की छठी सुपरहिट फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल 2’

‘ड्रीम गर्ल 2’ की इस मायने में तारीफ करनी होगी कि दो बड़ी फिल्‍मों के बीच में फंसी होने के बावजूद यह अपनी जगह बनाने में सफल हुई है। गुरुवार को फिल्‍म की कमाई में 68% करोड़ रुपये की गिरावट जरूर दर्ज हुई है, लेकिन आगे शनिवार और रविवार को इसकी कमाई एक बार फिर करोड़ों में पहुंच सकती है। फिल्‍म का बजट 35 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह पहले ही सुपरहिट बन चुकी है। जबकि तीसरे हफ्ते में यह आसानी से 100 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर लेगी। इस तरह ‘पठान’, ‘द केरल स्‍टोरी’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जवान’ के बाद साल 2023 की 7वीं ऐसी फिल्‍म होगी, जो बॉक्‍स ऑफिस पर यह मुकाम हासिल करेगी।

Gadar 2 Collection: जन्माष्टमी पर ‘जवान’ के आगे लड़खड़ाई ‘गदर 2’, शाहरुख ने निकाला सनी देओल की फिल्म का तेल

omg-2

‘ओमएजी 2’ में अक्षय कुमार

चार हफ्ते बाद ‘OMG 2’ का ये है हाल

OMG 2 Collection Day 28: दूसरी ओर, ‘गदर 2’ के साथ रिलीज हुई ‘OMG 2’ अब बोरिया बिस्‍तर समेटने की हालत में है। रिलीज के 27वें दिन इस फिल्‍म ने बुधवार को 70 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया था। जबकि गुरुवार को ‘जवान’ के सामने यह करीब 25-30 लाख रुपये ही कमा सकी है। इस तरह 28 दिन में ‘OMG 2’ ने 149.22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। अमित राय के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म सेक्‍स एजुकेशन के मुद्दे पर बनी है। 150 करोड़ रुपये की बजट के कारण ‘ओएमजी 2’ भले ही अभी तक ‘हिट’ का टैग नहीं ले पाई है, लेकिन फिल्‍म की जमकर तारीफ हुई है और यह बॉक्‍स ऑफिस पर औसत से बेहतर फिल्‍म साबित हुई है।