3 साल बाद अब मुकुंदपुर में गूंजेंगी सफेद बाघ टीपू की दहाड़, मिलेगा रघु और सोनम का साथ | Now white tiger Tipu’s roar will echo in Mukundpur | Patrika News

4
3 साल बाद अब मुकुंदपुर में गूंजेंगी सफेद बाघ टीपू की दहाड़, मिलेगा रघु और सोनम का साथ | Now white tiger Tipu’s roar will echo in Mukundpur | Patrika News


3 साल बाद अब मुकुंदपुर में गूंजेंगी सफेद बाघ टीपू की दहाड़, मिलेगा रघु और सोनम का साथ | Now white tiger Tipu’s roar will echo in Mukundpur | Patrika News

सतनाPublished: Sep 04, 2023 11:55:36 am

सतना। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू सेंटर में तीन साल बाद रविवार को एक सफेद बाघ की आमद हुई है। 6 साल के रॉयल बंगाल टाइगर हरि के बदले नेशनल जूलॉजिकल पार्क दिल्ली से सफेद बाघ टीपू मिला है। मुकुंदपुर में अब सफेद बाघों की संख्या तीन हो गई है।

2.png

White Tiger Safari

अब तक रघु व सोनम ही थे। टीपू को जू के नंबर-1 बाड़े में रखा गया है। सेहत की जांच के एक सप्ताह बाद उसे सफारी में छोड़ा जाएगा। टीपू 8 साल 5 माह 16 दिन का है। दिल्ली में उसे मानव प्रेमी माना जाता था। बता दें, हरि का जन्म 2017 में हुआ था। मां की मौत के बाद जंगल में शिकार न कर पाने पर उसे बांधवगढ़ लाया गया। उसे छोड़ने टीम 31 अगस्त को गई थी।



Source link