नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट

2
नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट


नीरज चोपड़ा के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का मौका, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट

ऐप पर पढ़ें

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के पास आज वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने का शानदार मौका है। भारतीय भालाफेंक एथलीट ने शुक्रवार 25 अगस्त को इस चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में 88.77 मीटर दूर भालाफेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। आज उनका कॉम्पिटिशन फाइनल में मौजूद 11 अन्य खिलाड़ियों से होगा। अगर आज नीरज गोल्ड मेडल पर कब्जा करने में कामयाब रहते हैं तो वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनेंगे। उन्होंने पिछले साल इस प्रतियोगिता में सिल्वेर मेडल जीता था, इस बार उनकी नजरें मेडल के रंग को गोल्ड में बदलने पर होगी।

नीरज चोपड़ा को फाइनल में पाकिस्तान के नदीम से मिलेगी कड़ी टक्कर, रजत को गोल्ड में बदलने उतरेंगे

कैसा रहा था क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन?

वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली थी। उन्होंने 88.77 मीटर दूर भालाफेंक ना सिर्फ इस चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, बल्कि अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 का भी टिकट कटाया। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफिकेशन मार्क 85.50 मीटर का था। बता दें, नीरज के करियर का यह चौथा बेस्ट थ्रो था। चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89.94 मीटर है, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। आज उनकी नजरें 90 मीटर के मार्क को पार कर गोल्ड पर कब्जा जमाने पर होगी।

नीरज के साथ किन दो भारतीय एथलीट ने रखा फाइनल में कदम?

नीरज चोपड़ा के अलावा जैवलिन इवेंट में मु डीपी और किशोर जेना दो अन्य भारतीय एथलीट रहे जिन्होंने फाइनल में प्रवेश किया। मनु ने अपने अपने दूसरे प्रयास में 81.31 मीटर की दूसरी तय की और वह नीरज चोपड़ा के ग्रुप-ए में तीसरे पायदान पर रहे। वहीं ग्रुप-बी में किशोर जेना ने 80.55 मीटर की दूसरी तय कर फाइनल में जगह बना ली है। 

Neeraj Chopra Final Live Streaming: जानिए, नीरज चोपड़ा का फाइनल इवेंट कब, कहां और कैसे देखें लाइव

नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद नदीम से मिलेगी भरपूर टक्कर

भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को फाइनल में अरशद नदीम के साथ कई स्टार खिलाड़ियों से भरपूर टक्कर मिलने वाली है। नीरज अभी तक इस प्रतियोगिता में सबसे दूर भालाफेंकने वाले एथलीट रहे हैं, मगर नदीम उनसे ज्यादा दूर नहीं थे। ग्रुप-बी में रहे नदीम ने 86.79 मीटर की दूसरी तय की थी। बता दें, नदीम पे पिछले साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 90 मीटर से अधिक थ्रो के साथ पीटर्स को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। वहीं नीरज आज तक 90 मीटर का मार्क पार नहीं कर पाएं हैं।



Source link