Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता का बड़ा एलान, सुन कर खुशी से झूमे टिकट के दावेदार | Rajasthan Election Congress leader Anuradha Mishra big announcement ticket contenders jump with joy | News 4 Social

10
Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता का बड़ा एलान, सुन कर खुशी से झूमे टिकट के दावेदार | Rajasthan Election Congress leader Anuradha Mishra big announcement ticket contenders jump with joy | News 4 Social

Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता का बड़ा एलान, सुन कर खुशी से झूमे टिकट के दावेदार | Rajasthan Election Congress leader Anuradha Mishra big announcement ticket contenders jump with joy | News 4 Social

Anuradha Mishra Big Announcement : कांग्रेस के बड़े नेता ने जयपुर में कहा, नेता का बेटा-बेटी होना कोई गुनाह तो नहीं है। यदि वह सर्वे में जीत रहा है तो उसे उम्मीदवार बनाने में दिक्कत नहीं हाेनी चाहिए।

Rajasthan Assembly Election 2023 : लोकसभा की ऑब्जर्वर और यूपी कांग्रेस विधायक दल की नेता अनुराधा मिश्रा ने कहा कि यदि किसी नेता का रिश्तेदार चुनाव जीतने की स्थिति में है तो उसे टिकट क्यों नहीं दें। नेता का बेटा-बेटी होना कोई गुनाह तो नहीं है। यदि वह सर्वे में जीत रहा है तो उसे उम्मीदवार बनाने में दिक्कत नहीं हाेनी चाहिए। अनुराधा मिश्रा ने गुरुवार को पीसीसी में जयपुर शहर कांंग्रेस नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की और उन्हें लक्ष्य भी दिए। अनुराधा मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि जयपुर में कांग्रेस सभी आठों सीटें जीतेगी, इसीलिए हमने ‘अबकी बार आठों पार’ का नारा देते हुए सभी से काम में जुट जाने के लिए निर्देश दे दिए हैं। सभी सीटों पर उम्मीदवारों के लिए पैनल बनाए जाएंगे और इसमें जो सबसे ज्यादा जिताऊ और योग्य होगा, उसे उम्मीदवार बनाएंगे।

पीसीसी में दावेदारों का जमावड़ा, दे रहे बायोडाटा

पार्टी में अब चुनावी माहौल दिखने लगा है। पीसीसी में दावेदारों का जमावडा लगा हुआ था। सभी ऑब्जर्वर अनुराधा मिश्रा से मिलकर अपना बायोडाटा भी दे रहे थे। अनुराधा मिश्रा ने भी हर सीट को लेकर बड़े नेताओं के साथ मंथन भी किया और पूरी जानकारी ली।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक 19 अगस्त को होगी

प्रदेश कांग्रेस की ओर से 19 अगस्त को सुबह 11 बजे वॉर रूम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है। बैठक में मुुख्यमंत्री अशोक गहलाेत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में उम्मीदवारों को लेकर फार्मूले पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई और दो अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा चुनाव करीब देख कांग्रेस की तैयारियां तेज, इन विभागों-प्रकोष्ठों में करेंगे नई नियुक्तियां

यह भी पढ़ें

60 नए चेहरों को मौका देगी कांग्रेस, 8 मंत्रियों और 35 विधायकों का कट सकता है टिकट!

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News