WTC Final: अब चौथे दिन कोई चमत्कार ही करवा सकता है भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की लीड

14
WTC Final: अब चौथे दिन कोई चमत्कार ही करवा सकता है भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की लीड


WTC Final: अब चौथे दिन कोई चमत्कार ही करवा सकता है भारत की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की लीड

लंदन: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का तीसरा दिन भले ही भारत के नाम रहा हो, लेकिन द ओवल ग्राउंड पर खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का ही भारी है। शुक्रवार को अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) के बीच शतकीय साझेदारी के बूते भारत ने अपनी पहली पारी में 296 रन बनाने में सफलता हासिल की। मगर पहली पारी में बनाए 469 के विशाल स्कोर के चलते कंगारुओं को 173 रन की निर्णायक लीड मिल गई। जिसके बाद अब दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के पास 296 रन की लीड हो चुकी है क्योंकि दूसरी पारी में स्कोर 123/4 हो चुका है। दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने दो शिकार किए तो मोहम्मद सिराज-उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला। मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन नाबाद लौटे हैं।रहाणे-शार्दुल ने जीता दिल
अगर अजिंक्य रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) नहीं होते तो भारत फाइनल मैच में फॉलोऑन नहीं बचा पाता। रहाणे अपने कमबैक मैच में शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन लंच के बाद दूसरे ओवर में ही कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कैमरून ग्रीन ने शानदार कैच लपककर उनकी यादगार पारी का अंत किया। उन्होंने 129 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर से शार्दुल ने बेहतरीन तरीके से उनका साथ निभाया। शार्दुल ने कमिंस की गेंद पर दर्शनीय स्ट्रेट ड्राइव और कवर ड्राइव पर चौके लगाकर 108 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को आउट कराया। लंच तक छह विकेट पर 260 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने दूसरे सेशन में महज 36 रन जोड़ कर बाकी के चारों विकेट गंवा दिए।

ऐतिहासिक The Oval ग्राउंड के भीतर की तस्वीरें रोमांचित कर देंगी

शरीर में गेंद खाकर लड़ते रहे
भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 151 रन से आगे से की और पहले सत्र में उसे इकलौता झटका श्रीकर भरत (पांच रन) के रूप में लगा। भरत बीते दिन के अपने स्कोर में कोई इजाफा किए बिना दिन की दूसरी गेंद पर स्कॉट बोलैंड का दूसरा शिकार बने। रहाणे और शार्दुल ने इसके बाद मजबूत जज्बे से बल्लेबाजी की। दोनों को तीन जीवनदान भी मिले लेकिन शुरुआती आधे घंटे के खेल में कप्तान पैट कमिंस और बोलैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने दोनों को कई बार चोटिल हुए। भारतीय पारी के 42वें ओवर में कमिंस की गेंद पर शार्दुल दो बार चोटिल हुए। दोनों बार गेंद उनके दाएं हाथ पर लगी और टीम के फिजियो को मैदान पर आना पड़ा।

इतनी भी क्या जल्दी है भाई, ऑस्ट्रेलिया ने मैच को मजाक बनाया, भारत के ऑलआउट होने से पहले ही छोड़ा मैदान



Source link