जमीन के लिए जीते जी बाप और भाई का कर दिया पिंडदान, तेरहवीं के कार्ड बांटे तो हुआ खुलासा

12
जमीन के लिए जीते जी बाप और भाई का कर दिया पिंडदान, तेरहवीं के कार्ड बांटे तो हुआ खुलासा

जमीन के लिए जीते जी बाप और भाई का कर दिया पिंडदान, तेरहवीं के कार्ड बांटे तो हुआ खुलासा

छिंदवाड़ा: मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने अपने पिता और भाई से नाराज होकर जीते जी उनके नाम पर पिंडदान कर दिया और बकायदा सर मुंडा कर उनकी गंगा जली (तेरहवीं) का कार्ड भी बांट दिया। पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल, मामला माहुलझिर थाना क्षेत्र के पंचायत जमुनिया का है। यहां 35 वर्षीय युवक विमल पटेल ने करीब 15 एकड़ जमीन और मकान हड़पने के लिए पहले अपने पिता के साथ मारपीट कर ली और उन्हें घर से बाहर भगा दिया, बाद में उत्तर प्रदेश में रहने वाले अपने भाई की जमीन अपने नाम करने के चक्कर में दोनों के ही मृत होने की बात कहकर सिर मुंडवा लिया और बकायदा तेरहवीं के कार्ड भी बांट। पिता से नाराज होकर उनका मकान, जमीन, वाहन और बाइक छीन ली। वहीं पिता और बड़े भाई को मृत घोषित कर अपना मुंडन करवाया।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

युवक ने अपने पिता के गंगापूजन कार्यक्रम का फर्जी कार्ड छपवाकर परिजनों को भी बांट दिया। मामले में हुई शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस रेकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ थाना पिपरिया में छेड़छाड़ और थाना माहुलझिर में मारपीट का प्रकरण भी दर्ज है।

पिता को घर से बाहर निकाला, भाई को भी मृत घोषित किया

माहुलझिर थाना प्रभारी तरूण मरकाम के अनुसार जमुनिया निवासी 35 वर्षीय विमल पटेल का अपने पिता गया प्रसाद पटेल से एक साल से विवाद चल रहा है। उसने अपने पिता के मकान, जमीन और वाहन पर कब्जा कर लिया। उस दौरान से उनका पिता बाहर रह रहा था। 6 मई को विमल के बड़े भाई कमल पटेल की शादी जिला नर्मदापुरम के सांडिया घाट में हुई। 8 मई को विमल ने सांडिया पहुंचकर पिता की बाइक छुड़ा ली। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में हुई।

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह सिर मुंडन करवाकर अपने पिता और बड़े भाई को मृत बताकर उनकी गंगापूजन का कार्ड रिश्तेदारों और परिचितों को बांट रहा था। उसका कहना था कि उसके लिए उसका पिता और बड़ा भाई मर चुका है, जिससे उसने मुंडन करवाया और अब गंगापूजन भी करेगा।

जिंदा होने का दावा… 9 साल बाद लौट कर आई कंचन का DNA से हुआ खुलासा

फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर हड़पना चाह रहा था जमीन

एसआई तरुण मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी का भाई उत्तर प्रदेश में किसी सरकारी नौकरी में है वह शुरू से ही बाहर रह रहा है जबकि आरोपी अपने पिता को पहले ही मारपीट कर घर से भगा चुका है ऐसे में दोनों के हिस्से की लगभग 15 एकड़ जमीन में हड़पना चाह रहा था ऐसे में उसने फर्जी तरीके से सिर मुंडवा ते हुए गंगा जली के कार्ड बटवा दिए ताकि वह पंचायत में यकीन दिला कर फर्जी प्रमाण पत्र बनवा सके।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News