अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान पर आज फैसला!

4
अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान पर आज फैसला!

अशोक गहलोत और सचिन पायलट की खींचतान पर आज फैसला!

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की हिदायतों के बाद भी बगावती तेवर दिखाने वाले सचिन पायलट पर मंगलवार को बड़ा फैसला लिया जा सकता है। पार्टी की ओर से राजस्थान के मसले पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। सबकी नजरें टिकी हैं कि इस बैठक में राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान को शांत करने के लिए क्या करने वाले हैं?

 

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद अब राजस्थान पर आलाकमान का फोकस
  • अशोक गहलोत के खिलाफ सड़कों पर उतरे पायलट को लेकर बड़ा फैसला जल्द
  • दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, बैठक में राहुल गांधी, खड़गे और रंधावा
  • पायलट को लेकर बड़ा फैसला लिए जाने की संभावना
यपुर: कर्नाटक विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में चल रहे बवाल पर कभी भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है। राजस्थान में पिछले कई महीनों से चल रहे सियासी घटनाक्रम को देखते हुए कांग्रेस हाईकमान ने मंगलवार को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा सहित कुछ चुनींदा बड़े नेता हिस्सा लेंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए सुखजिन्दर सिंह रंधावा करौली दौरे से अचानक दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

रंधावा पूरी तरह से पायलट के खिलाफ

सचिन पायलट की ओर से सरकार पर किए जा रहे सियासी हमलों से प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा बेहद नाराज हैं। 11 अप्रैल को जब सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे थे, तब रंधावा ने साफ साफ कहा था कि पायलट का यह कदम पार्टी विरोधी है। ये अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। पायलट के इस निर्णय के खिलाफ रंधावा ने कांग्रेस हाईकमान को लिखित रिपोर्ट पेश की। मीडिया से बातचीत करते हुए रंधावा ने यह भी कहा कि पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
राजस्थान: चुनावी साल में अब Kumawat Samaj ने महापंचायत के जरिए दिखाई ताकत, BJP और कांग्रेस से मांगे 10-10 टिकट

जन संघर्ष यात्रा पर भी बिफरे सुखजिन्दर सिंह रंधावा

एक दिन के अनशन के ठीक एक महीने बाद 11 मई से सचिन पायलट ने अजमेर से जयपुर तक जन संघर्ष पद यात्रा निकाली। पायलट के मुताबिक यह यात्रा बीजेपी राज में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ थी लेकिन सब जानते हैं कि यह यात्रा अशोक गहलोत के खिलाफ दी। पायलट अपनी सभा में कई मर्तबा कह चुके हैं कि उन्होंने अपनी सरकार में तीन साल तक इंतजार किया। बाद में सरकार को पत्र लिखे। जब सालभर तक पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया गया तो उन्हें जनता के बीच उतरना पड़ा। पायलट की यात्रा का विरोध करते हुए रंधावा ने कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है जबकि यात्रा के समापन के दौरान जयपुर में हुई आमसभा में तीन मंत्री और एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों ने अपनी ही पार्टी की सरकार और सरकार के मुखिया को जमकर कोसा।
Jaipur News: सरकारी अलमारी में निकला भ्रष्टाचार का खजाना, यहां पढ़ें अब तक के बड़े खुलासे

पायलट के कारण पार्टी को नुकसान होना तय

सचिन पायलट की ओर से लगातार अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने से कांग्रेस को नुकसान होना तय माना जा रहा है। हालांकि पायलट के पास नए विधायकों की संख्या ज्यादा है लेकिन कई सीनियर कांग्रेसी नेता भी पायलट के समर्थन में डटकर खड़े हैं। इनमें पूर्व पीसीसी चीफ चौधरी नारायण सिंह, कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, बृजेन्द्र ओला, दीपेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। खासतौर पर गुर्जर समाज के युवा सचिन पायलट के पायलट के पूरे समर्थन में हैं। ऐसे में आगामी चुनावों में कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है।
Jaipur news: दर्शनार्थियों से भरी निजी बस जम्मू में पलटी, जयपुर की निकिता की मौत, शहर के 13 अन्य घायल

कर्नाटक चुनाव के चलते टली हुई थी कार्रवाई

सचिन पायलट के खिलाफ एक महीने पहले ही कार्रवाई हो जाती लेकिन कर्नाटक चुनाव के चलते ये कार्रवाई टाली जा रही थी। प्रदेश प्रभारी रंधावा सहित कई राष्ट्रीय स्तर के कई नेता सचिन पायलट की ओर से उठाए गए कदम से सहमत नहीं है। वे पहले ही कार्रवाई करना चाहते थे लेकिन राहुल गांधी ने इसे कुछ दिनों के लिए रोक दिया। पायलट ने सरकार के समक्ष तीन मांगें रखते हुए प्रदेशभर में आन्दोलन करने की चेतावनी दे दी है। ऐसे में चुनावी साल में पार्टी के खिलाफ जाकर प्रचार करने से पार्टी को नुकसान होना तय है। इस मसले पर अब पार्टी आलाकमान एक्शन का मूड बना रहा है। रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़
2 साल का अनूठा संघर्ष और ‘हीरो’ बना 70 साल का बुजुर्ग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ, पढ़ें चूरू के दुलाराम की कहानी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News