MP Top 10 News Today: 10 जून को लाड़ली बहनों के खाते में जाएंगे रुपए, महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित

13
MP Top 10 News Today: 10 जून को लाड़ली बहनों के खाते में जाएंगे रुपए, महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित

MP Top 10 News Today: 10 जून को लाड़ली बहनों के खाते में जाएंगे रुपए, महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित

MP Top 10 News: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहन के खातों में रुपए डालने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने कहा है कि 30 मई को सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में महाराणा प्रताप जयंती पर राजकीय छुट्टी होगी।

 

मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की तैयारी में पूरी सरकार जुटी है। इस योजना के पात्र लोगों की संख्या सवा करोड़ से अधिक है। अब इनके खाते में रुपए डालने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार महाराणा प्रताप जयंती पर राजकीय अवकाश की घोषणा की है। एमपी में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस मुस्लिमों को लुभाने की तैयारी में जुटी है। एनआईए के तबाड़तोड़ छापे से मध्यप्रदेश में हड़कंप है।

10 जून को बहनों के खाते में जाएंगे रुपए


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून से बहनों के खाते में राशि डाली जायेगी। योजना में एक करोड़ 25 लाख 23 हजार 437 बहनों का पंजीयन किया गया है। इनमें से अब तक लगभग एक करोड़ 7 लाख बहनों के डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल किए जा चुके हैं। शेष डीबीटी का कार्य 30 मई तक पूर्ण कर लिया जायेगा। शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में किसी भी महिला को बैंक स्तर पर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, उन्हें बैंक न आना पड़े, यह प्रयास करें।

महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश

राज्य शासन ने महाराणा प्रताप जयंती के लिए पूर्व में घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 22 मई महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश रहेगा।

उज्जैन में बनेगा वन स्टेप मार्केट

मध्यप्रदेश में यूनिटी मॉल के माध्यम से वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, जी.आई. प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद और अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस वाणिज्य केंद्र के रूप में उज्जैन शहर में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। उज्जैन स्मार्ट सिटी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

एमपी में दो नए एयरपोर्ट की सौगात

राज्य शासन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ दतिया और रीवा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किए जाने के लिए एमओयू साइन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा और मंत्रि-परिषद में हुए निर्णय के अनुक्रम में एमओयू साइन हुआ है।

12 दिन डॉक्टर करें नि:शुल्क सेवा

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि चिकित्सालय में इलाज के लिए आने वाले अच्छे अनुभवों के साथ जाए। रोगी की सेवा और सुश्रुषा की उत्कृष्टता और गुणवत्ता का यही मानक होना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की है कि 365 दिनों में कम से कम 12 दिन नि:शुल्क सेवा प्रदान करें। एक दिन पिछड़े क्षेत्रों में जाकर रोगियों का उपचार करें।

प्रदेश की मंडियां सर्व-सुविधायुक्त बनेंगी

कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश की कृषि उपज मण्डियों को सर्व-सुविधायुक्त बनायेंगे। उन्होंने हरदा जिले की कृषि उपज मण्डी टिमरनी में एक करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए यह बात कही। पटेल ने कहा कि मंडियों के आधुनिकीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। किसानों को मंडियों में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आम जनता के आवेदनों को कार्यालय में लंबित रखने वाले अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारी देखें कि जनता के आवेदन कागजों में दब तो नहीं गए हैं। निराकरण में देर करने वाले शासकीय सेवक दंडित किए जाएंगे।

कांग्रेस ने नारी सम्मान रथ रवाना किया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास से नारी सम्मान योजना के छह रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथों पर नारी सम्मान योजना की जानकारी दी गई है, जिन्हें कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है और कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पूरा किया जाएगा।

अशोकनगर में बिजली के लिए 187 करोड़ रुपए स्वीकृत

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि अशोकनगर जिले की विद्युत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और विद्युत हानियों को कम करने लिए 187 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत राशि में से भारत सरकार द्वारा रिवेंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण में 182 करोड़ रुपए और राज्य सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं।

भोपाल में मुस्लिमों को जोड़ने की कवायद

चुनाव से पहले आरएसएस मुस्लिमों को जोड़ने की कोशिश में लगी है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 से 11 जून के बीच भोपाल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का यह अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इन्द्रेश कुमार भी मौजूद रहेंगे। बैठक के एजेंडे की जानकारी देते हुए शाहिद सईद ने आगे बताया कि मंच देश भर में एक देश, एक झंडा, एक राष्ट्रगान और एक कानून की बात को मुस्लिम समाज के बीच पहुंचाने लिए कैम्पेन चलाएगा। मंच के कार्यकर्ता प्रशिक्षण हासिल करने के बाद सच्चा मुसलमान, अच्छा नागरिक का संदेश लेकर देश भर में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ संवाद करेंगे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News