Faridabad News: भविष्य का फरीदाबाद कैसा हो? तैयार करें प्लान, लोगों से भी मांगे सुझाव h3>
Faridabad Latest News: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की कोर प्लानिंग सेल (CPC) की 34वीं मीटिंग हुई, लेकिन इसको शहर के लोगों के लिए लाइव नहीं किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी है।
हाइलाइट्स
FMDA की कोर प्लानिंग सेल की मीटिंग में CEO ने डिवेलपमेंट प्लान तैयार करने के दिए आदेश
मीटिंग नहीं हुई लाइव, लोगों में दिखी नाराजगी
रेनीवेल के तीसरे चरण को मिली मंजूरी
फरीदाबाद: एक महीने के अंतराल के बाद सोमवार को फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) की कोर प्लानिंग सेल (CPC) की 34वीं मीटिंग हुई, लेकिन इसको शहर के लोगों के लिए लाइव नहीं किया गया, जिससे लोगों में नाराजगी है। वहीं मीटिंग के दौरान CEO ए श्रीनिवास ने अधिकारियों को शहर का डिवेलपमेंट प्लान तैयार करने के आदेश दिए ताकि पता चल सके कि भविष्य में शहर कैसा होना चाहिए ओर किन-किन जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। वहीं मीटिंग के दौरान अधिकारियों ने शहर में चल रहे प्रॉजेक्ट की जानकारी दी। CEO ने रेनीवेल के तीसरे चरण में लगाए जाने वाले रेनीवेल योजना को मंजूरी भी दी। बता दें कि FMDA के CEO हर हफ्ते कोर प्लानिंग सेल की बैठक लेते हैं, जिसमें शहर में चल रहे प्रॉजेक्ट की जानकारी और भविष्य में कौन से नए प्रॉजेक्ट होंगे, इस पर चर्चा होती है। ये पूरी मीटिंग यूट्यूब पेज पर लाइव होती है ताकि लोग मीटिंग देख कर अपने सुझाव दे सकें। पिछले एक महीने से CPC की मीटिंग नहीं हुई क्योंकि पिछले CEO का तबादला हो गया था। अब 35वीं CPC की मीटिंग का आयोजन सोमवार को हुआ तो लोगों को उम्मीद थी कि वह लाइव मीटिंग देख सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मीटिंग लाइव नहीं हुई और अधिकारियों ने कार्यालय में मीटिंग ले ली। स्थानीय निवासी विष्णु गोयल ने कहा कि जनता के लिए मीटिंग को लाइव किया जाना चाहिए। प्लान तैयार कर जनता से लें सुझाव मीटिंग में CEO ए श्रीनिवास, अडिशनल CEO गरिमा मित्तल समेत कई इंजीनियर मौजूद रहे। CEO ने शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि अधिकारी अगले 30 साल का एक डिवेलपमेंट प्लान तैयार करें, जिसमें पता चल सके कि आगे आने वाले समय में कितनी आबादी बढ़ेगी और इस आबादी को सुविधा पहुंचाने के लिए डिवेलपमेंट प्लान तैयार करने के आदेश दिए ताकि पता चल सके कि शहर में करना क्या है। उन्होंने कहा कि डिवेलपमेंट प्लान तैयार कर उस पर जनता से सुझाव भी लिया जाए। यमुना नदी के किनारे 12 नए रेनीवेल स्थापित होंगे इस वक्त शहर में पानी की 120 MLD कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए FMDA यमुना किनारे 12 नए रेनीवेल बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि यमुना नदी के किनारे 10 MLD क्षमता के 12 नए रेनीवेल स्थापित होंगे। प्रथम चरण में 3 रेनीवेल की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। दूसरे चरण में, चार रेनीवेल स्थापित किए जाएंगे और यह परियोजना वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया में है। सोमवार को बैठक में CEO ने तीसरे चरण को भी प्रशासनिक स्वीकृति दी, जिसमें इस योजना के तहत पांच रेनीवेल 2025 तक स्थापित किए जाएंगे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – PunjabNews