सलमान खान ने शहनाज गिल को कहा- मूव ऑन कर जाओ! क्या सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ था इशारा?

30
सलमान खान ने शहनाज गिल को कहा- मूव ऑन कर जाओ! क्या सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ था इशारा?

सलमान खान ने शहनाज गिल को कहा- मूव ऑन कर जाओ! क्या सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ था इशारा?

अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। 10 अप्रैल को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। सलमान खान, भूमिका चावला, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी सहित कई जाने-माने सितारे नजर आए। इस मौके पर सलमान ने शहनाज को ‘मूव ऑन’ करने की सलाह दी, जिस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘कर गई’। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सलमान का इशारा दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ था?

सलमान खान (Salman Khan) के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ में काम करने को लेकर पूछे जाने पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने कहा, ‘मैं नर्वस महसूस करती थी, लेकिन आखिरकार मैं खुद से प्यार करती हूं। पहला यही होता है ना कि अपने को प्यार करो, फिर सलमान सर और सभी को (हंसते हुए)। मैं सलमान के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मुझे पहला म्यूजिक वीडियो याद है, जिसमें मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मैं बहुत रोई, तब मेरी मां ने कहा एक दिन तू सलमान के साथ काम करेगी। तो मैं यहां हूं।’

Salman Khan: शहनाज गिल नहीं बल्कि राघव जुयाल का है पलक तिवारी संग चक्कर, सलमान खान ने पब्लिक के सामने खोली पोल
Salman Khan: बीस साल में कितनी बदल गईं ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस भूमिका चावला? सलमान खान ने सुनाया मजेदार किस्सा

सलमान खान ने शहनाज गिल को दी सलाह

इससे पहले Salman Khan बीच में ही Shehnaaz Gill को टोकते हुए कहते हैं, ‘मूव ऑन कर जाओ’। ये सुनकर शहनाज भी जवाब देती हैं, ‘कर गई हूं।’ फैंस का कहना है कि यहां सलमान का इशारा सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ ही था, क्योंकि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। इसे लोगों ने ‘प्यार’ का नाम दिया था। जब सिद्धार्थ की मौत हुई, तब शहनाज को गहरा सदमा लगा था। उन्होंने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। काफी समय के बाद शहनाज इस सदमे से उबर पाईं और अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाया।

Shehnaaz Gill: कैप और मास्क से चेहरा छिपाकर एयरपोर्ट पहुंचीं शहनाज गिल, एक झलक को तरस गए पपाराजी

राघव जुयाल संग जुड़ रहा है नाम

इन दिनों शहनाज गिल का नाम Raghav Juyal संग जोड़ा जा रहा है। दोनों को गुपचुप ट्रैवल करते हुए देखा जाता है। इसको लेकर कुछ यूजर्स ताना मारते हैं कि वो बहुत जल्दी मूव ऑन कर गईं, वहीं शहनाज के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हैं कि उन्हें राघव के साथ रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए। ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च में भी सलमान ने इशारों में शहनाज और राघव के रिश्ते पर बात की। हालांकि, उन्होंने पलक तिवारी का नाम लेकर इसे हंसी-मजाक में टाल दिया। लेकिन फैंस का कहना है कि वे शहनाज और राघव के लिए ही बात कर रहे थे।